तीन सीजन में दूसरी बार रणजी चैम्पियन बनी सौराष्ट्र, कप्तान उनादकट ने दिखाया दम
रणजी ट्रॉफी 2022-23 तीन सीजन में दूसरी बार रणजी चैम्पियन बनी सौराष्ट्र, कप्तान उनादकट ने दिखाया दम
- फाइनल मुकाबले में कप्तान उनादकट ने कहर ढाया और मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन को उसकी चैम्पियन टीम मिल चुकी है। सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेले गए सीजन के फाइनल मुकाबले में रविवार को सौराष्ट्र की टीम ने बंगाल को नौ विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी 2022-23 का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही सौराष्ट्र की टीम ने पिछले तीन सीजन में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है। हर सीजन की तरह इस सीजन भी सौराष्ट्र टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ही साबित हुए। बंगाल के खिलाफ सीजन के फाइनल मुकाबले में भी उनादकट ने कहर ढाया और मैच में कुल 9 विकेट हासिल कर अपने टीम को चैम्पियन बनाया। कप्तान के इस शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन के लिए उन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवार्ड दिया गया।
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 19, 2023
सौराष्ट्र के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
इस खिताबी मुकाबले की शुरुआत में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस फैसले को कप्तान और उनके साथी गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए बंगाल की टीम को महज 174 रनों पर ढेर कर दिया। बंगाल की ओर से ऑलराउंडर शहबाज अहमद ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली। जबकि सौराष्ट्र की ओर से कप्तान उनादकट ने और चेतन साकरिया ने 3-3 विकेट हासिल किए। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और पहली पारी में 404 रनों का बड़ा टोटल हासिल करते हुए 230 रनों की बड़ी बढ़त बना ली। सौराष्ट्र की ओर से हार्विक देसाई (50), शेल्डन जैक्सन (59), अर्पित वासवदा (81) और चिराग जाना (60) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में चला कप्तान का जादू
पहली पारी में 230 रनों से पिछड़ने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम दूसरी पारी में भी महज 241 रनों पर ढेर हो गई। बंगाल की ओर से कप्तान मनोज तिवारी ने 68 और अनुस्तुप मजूमदार ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि सौराष्ट्र की ओर से कप्तान उनादकट ने महज 85 देकर 6 विकेट और चेतन साकारिया ने तीन विकेट चटकाए। दोनों तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने चौथी पारी में महज 12 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे टीम ने महज एक विकेट गवांकर हासिल कर लिया।