चिन्नास्वामी का ग्राउंड पर हुई रोमांच की हदें पार, लखनऊ के जायंट्स ने चैलेंजर्स को दी एक विकेट से मात

Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants चिन्नास्वामी का ग्राउंड पर हुई रोमांच की हदें पार, लखनऊ के जायंट्स ने चैलेंजर्स को दी एक विकेट से मात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-10 13:21 GMT

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 15वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एक हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले में लखनऊ के सुपर जायंट्स ने बैंगलोर के चैलेंजर्स को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से मात दी। एक थ्रिलर मुकाबले में लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और मार्कस स्टॉइनिस हीरो साबित हुए।   

विराट, फाफ और मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों पर हल्ला बोलते हुए महज 69 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी निभाई। ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली 44 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर अनुभवी अमित मिश्रा की फिरकी का शिकार बने। विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल ने सेट हो चुके कप्तान फाफ के साथ मिलकर लखनऊ के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए महज 48 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी कर डाली। पारी के आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 29 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर मार्क वुड की रफ्तार का शिकार हुए। लेकिन कप्तान फाफ 46 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद लौटे। तीनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों के दम पर आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट गवांकर 212 रनों का विशाल टोटल हासिल किया।

पूरन और स्टॉइनिस ने खेली तूफानी पारियां

पहाड़ जैसे विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के चार ओवरों में ही टीम ने महज 23 रनों पर टीम ने तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। इसके बाद हल्क के नाम से मशहूर मार्कस स्टॉइनिस ने महज 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेलकर लखनऊ की मुकाबले में वापसी कराई। तूफानी साझेदारी कर एक के बाद एक मार्कस स्टॉइनिस और कप्तान राहुल पवेलियन लौट गए और मुकाबला एक बार फिर से आरसीबी की ओर झुक गया। लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने महज 19 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को आरसीबी के मुंह से खींच लाए। लेकिन पूरन के आउट होते ही मुकाबले ने एक बार फिर से पलट गया। जिसेक बाद युवा बल्लेबाज बढोनी ने 30 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन बढोनी के हिट विकेट होने के बाद मुकाबले एक बार फिर से पलट गया। आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए सात रनों की जरुरत थी। लेकिन हर्षल पटेल ने दो बल्लेबाजों को आउट कर मुकाबले को आखिरी गेंद तक ले गए। जहां आखिरी गेंद पर लखनऊ की टीम ने एक रन लेकर एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की।

पूरन और स्टॉइनिस बने छक्कों की मशीन

पारी के आखिरी ओवर में लखनऊ की टीम को जीत के लिए 7 रनों की जरुरत थी, लेकिन हर्षल ने दो विकेट लेकर 

पारी के 19वें ओवर में बढोनी ने पार्नेल को शानदार छक्का लगाया लेकिन वो अपने बल्ले को नहीं संभाल सके और हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए।

पारी के 17वें ओवर में सिराज ने पूरन को आउट कर आरसीबी की मुकाबले में वापसी कराई।

पारी के 16वें ओवर में भी पूरन ने एक और छक्का लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने महज 15 गेंदों में आईपीएल की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाकर बैंगलोर को मुकाबले से बाहर कर दिया। 

ताबड़तोड़ अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टॉइनिस के आउट होने के बाद कप्तान राहुल भी पवेलियन लौट गए। 

पारी के 9वें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए कर्ण शर्मा को एक छक्का और दो चौका लगाकर कुल 16 रन बटोर लिए।

टपारी के 8वें ओवर में मार्कस स्टॉइनिस ने हर्षल पटेल के खिलाफ एक छक्का और दो चौके लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।

पावरप्ले का आखिरी ओवर में भी पार्नेल ने दोनों बल्लेबाजों को बांध कर रखा और महज 7 रन खर्च किए।

पारी के चौथा ओवर करने आए वेन पार्नेल ने लखनऊ को दोहरा झटका देते हुए पहले हुड्डा और फिर क्रुणाल को पवेलियन भेजा। 

मोहम्मद सिराज ने पारी की तीसरी ही गेंद पर मेयर्स को बोल्ड कर लखनऊ को पहला झटका दिया।

आरसीबी के केजीएफ ने ढाया कहर

पारी के आखिरी ओवर में भी मार्क वुड ने अपनी पेस की प्रदर्शनी लगाई और महज 9 रन देकर मैक्सवेल को पवेलियन भेजा।

पारी के 19वें ओवर में भी मैक्सवेल ने आवेश को दो छक्के लगाकर सीजन की पहली फिफ्टी पूरी की। जबकि फाफ ने एक शानदार चौका लगाया और ओवर में कुल 20 रन बटोर लिए।

पारी के 18वें ओवर में कप्तान फाफ ने उनादकट को दो छक्के और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 23 रन बटोर लिए।

पारी के 17वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने आवेश खान पर हल्ला बोलते हुए एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के 16वें ओवर में मार्क वुड ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों की प्रदर्शनी लगाई और पूरा ओवर 150 प्लस डालते हुए महज 9 रन दिए। हालांकि फाफ ने एक छक्का लगाकर इसी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया।

पारी के 15वें ओवर में फाफ और मैक्सवेल ने रवि बिश्नोई के खिलाफ हल्ला बोलते हुए तीन छक्के लगाकर ओवर में कुल 20 रन बटोर लिए। इस दौरान फाफ ने 115 मीटर का स्टेडियम के बाहर छक्का लगाया।

पारी के 14वें ओवर में मैक्सवेल ने मिश्रा जी पर हल्ला बोलते हुए एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

पारी के 12वें ओवर में अपना पहला ओवर लेकर आए अनुभवी अमित मिश्रा ने आरसीबी को पहला झटका दिया और विराट कोहली को पवेलियन भेजा।

पारी के 10वें ओवर में क्रुणाल को विराट ने छक्का और फाफ ने चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

पारी के 9वें ओवर में विराट कोहली ने महज 35 गेंदों में सीजन की दूसरी फिफ्टी लगा दी।

पावरप्ले का बाद अगले दो ओवरों में रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या ने दोनों बल्लेबाजों पर शिकंजा कसकर रखा और महज 14 रन दिए।

पावरप्ले का आखिरी ओवर में भी विराट की आक्रमक बल्लेबाजी देखने मिली और मार्क वुड के खिलाफ उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बना दिए।

पावरप्ले का पांचवां ओवर लेकर आए क्रुणाल पांड्या को विराट ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

अपना दूसरा ओवर लेकर आए आवेश पर विराट ने एक बार फिर से दबाव बनाया और दो चौके लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।

पारी के तीसरे ओवर में स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा लेकिन कप्तान फाफ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।

पारी का पहला ओवर में शांति से खेलने के बाद दूसरे ओवर में ही विराट कोहली ने आक्रमक रवैया अपनाते हुए आवेश के खिलाफ एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

बैंगलोर के हाथों हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी लखनऊ

आईपीएल के पिछले सीजन ही लीग में शामिल हुई लखनऊ की टीम ने क्वालिफायर्स में अपनी जगह बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी। लेकिन बैंगलोर के सामने राहुल की सुपर जायंट्स फेल साबित हुए। दोनों टीमें अब तक दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। बड़े-बड़े सितारों की इस जंग में दोनों बार आरसीबी की टीम ने बाजी मारी है। इसलिए अपने होम ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले में भी आरसीबी की टीम एक मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ उतरकर लखनऊ पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। जबकि लखनऊ की टीम पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

लखनऊ सुपर जायंट्स- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

Tags:    

Similar News