मैक्सवेल और फाफ की तूफानी पारी हुई बेकार, रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स ने बैंगलोर को थमाई शिकस्त
Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings मैक्सवेल और फाफ की तूफानी पारी हुई बेकार, रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स ने बैंगलोर को थमाई शिकस्त
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बैंगलोर को उनके होम ग्राउंड पर 8 रनों से करारी शिकस्त दी। चेन्नई सुपर किंग्स की इस धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अहम भूमिका निभाई।
डेवोन कॉनवे ने खेली तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम के इनफॉर्म ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ महज 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने 43 गेंदों में 74 रनों की तूफानी साझेदारी कर चेन्नई को सौ रनों के करीब पहुंचाया। रहाणे 19 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए लेकिन कॉनवे ने अपनी ताबड़तोड़ पारी जारी रखते हुए शिवम दुबे के साथ 80 रनों की साझेदारी निभाई। कॉनवे अपनी पहली आईपीएल सेंचूरी से चूक गए लेकिन उन्होंने महज 45 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। जिसके बाद शिवम दुबे ने अपनी पावर हिटिंग का जलवा दिखाते हुए महज 27 गेंदों में 52 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को दो सौ रनों के करीब पहुंचाया। अंतिम ओवरों में मोईन अली, अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन जुटाकर चेन्नई को 226 रनों के विशालकाय टोटल तक पहुंचाया।
चेन्नई के गेंदबाजों ने किया शानदार कमबैक
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही। शुरुआती दो ओवरों में ही चेन्नई ने इनफॉर्म विराट कोहली और युवा महिपाल लोमरोर को आउट कर बैंगलोर को दोहरा झटका दिया। जिसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी ने सीएसके के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए महज 62 गेंदों में 126 रनों की तूफानी साझेदारी कर मुकाबले को चेन्नई के दूर ले गए। लेकिन पहले ग्लेन मैक्सवेल 76 रन और फिर फाफ डुप्लेसी 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने मुकाबले पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया। आखिरी ओवरों में युवा गेंदबाज देशपांडे और पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम को 218 रनों पर रोक दिया और एक समय मुकाबले में पिछड़ चुकी चेन्नई को 8 रनों से रोमांचक जीत दिलाई। सुपर किंग्स ओर से तुषार देशपांडे ने तीन और मथीशा पथिराना ने दो विकेट हासिल किए।
चेन्नई के गेंदबाजों ने किया शानदार कमबैक
पारी के आखिरी ओवर में पथिराना ने अपनी यॉर्कर्स का जादू दिखाते हुए महज 10 रन खर्च किए और एक विकेट लेकर चेन्नई को 8 रनों से जीत दिलाई।
पारी के 19वें में देशपांडे ने वेन पार्नेल को आउट किया लेकिन प्रभुदेसाई ने एक छक्का लगाया बावजूद इसके ओवर में महज 11 रन आए।
पारी के 18वें ओवर में पथिराना ने शाहबाज को आउट कर मुकाबले को चेन्नई की ओर ला दिया।
पारी के 17वें ओवर में देशपांडे ने दो चौके खाने के बाद कार्तिक को आउट कर मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया।
कप्तान को गंवाने के बाद दिनेश कार्तिक ने अगले दो ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए कुल 22 रन ूबटोरकर आरसीबी को मुकाबले मे बनाए रखा।
पारी के 14वें ओवर मोईन अली ने कप्तान फाफ ने आउट कर चेन्नई को मुकाबले में वापसी कराई।
पारी के 13वें ओवर में तीक्षणा ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर बैंगलोर को तीसरा झटका दिया।
पारी के 11वें ओवर में तीक्षणा ने कप्तान फाफ का कैच छोड़ उन्हें जीवनदान दिया, जिसके बाद मैक्सवेल ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के 10वें ओवर में मैक्सवेल ने युवा पथिराना पर हल्ला बोलते हुए दो चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 16 रन लूट लिया।
पारी के नौवें ओवर में मैक्सवेल ने जडेजा को एक छक्के लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में फाफ और मैक्सवेल ने एक-एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में भी कप्तान फाफ ने एक छक्का और दो चौके लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के चौथे ओवर में कप्तान फाफ ने देशपांडे को दो चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में मैक्सवेल ने आकाश को दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने भी युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर को पवेलियन भेजकर आरसीबी को दूसरा झटका दिया।
पारी के पहले ही ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर आकाश सिंह ने आरसीबी को बड़ा झटका देते हुए विराट कोहली को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
चेन्नई के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पारी के 19वें और 20वें ओवर में चेन्नई के बल्लेबाजों ने 10 और 16 रन जोड़ टीम को विशालकाय टोटल तक पहुंचाया।
पारी के 18वें ओवर में भी रायडू ने एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन वैशाख ने उन्हें आउट कर सीएसके को पांचवां झटका दिया।
पारी के 17वें ओवर में दुबे ने एक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन पार्नेल ने उन्हें आउट कर सीएसके को चौथा झटका दिया।
पारी के 16वें ओवर में हर्षल पटेल ने कॉनवे को बोल्ड कर उन्हें उनके पहले आईपीएल शतक से दूर रखा।
पारी के 15वें ओवर में दुबे और कॉनवे ने दो छक्के और एक चौके की मदद से ओवर में कुल 19 रन लूट लिए।
पारी के 14वें ओवर में शिवम दुबे ने सिराज को एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के 13वें ओवर में शिवम दुबे ने एक छक्का लगाया लेकिन बावजूद इसके ओवर में केवल 9 रन आए।
पारी के 12वें ओवर में डेवोन कॉनवे ने दो चौके और एक छकका लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के 10वें ओवप में हसरंगा ने एक छक्का खाने के बाद रहाणे को आउट कर सीएसके को दूसरा झटका दिया।
पारी के नौवें ओवर में कॉनवे ने एक छक्का और रहाणे ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के बाद अगले ओवर में मैक्सवेल ने अपनी ऑफ स्पिन से कॉनवे को बांधकर रखा लेकिन कॉनवे ने एक छक्का मारकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में रहाणे ने दो चौके और एक छक्के की मदद से ओवर में कुल 15 रन बटोरकर टीम को पावरप्ले में पचास के पार पहुंचाया।
पावरप्ले के पांचवें ओवर में कॉनवे ने एक चौका और रहाणे ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
अपने पहले ओवर में मार खाने वाले पार्नेल ने दूसरे ओवर में वापसी करते हुए महज 6 रन दिए।
अपना दूसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने चेन्नई को पहला झटका देते हुए इनफॉर्म ऋतुराज को पवेलियन भेजा।
पारी का पहला ओवर धीमा खेलने वाले कॉनवे ने दूसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में सिराज ने कॉनवे को बांधकर रखा और ओवर में केवल तीन रन खर्च किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स- डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, वैशाक विजय कुमार, मोहम्मद सिराज।
रॉयल चैलेंजर्स पर भारी सुपर किंग्स की टीम
आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने मिलती है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें से 19 बार चेन्नई की टीम ने बाजी मारी है, जबकि बैंगलोर की टीम महज 10 मैच ही जीत सकी है। जबकि एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकल सका था। वहीं अगर पिछले पांच मैचों के रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो इस दौरान सुपर किंग्स की टीम ने बैंगलोर को चार बार हार थमाई है।