लगातार पांच हार के बाद आरसीबी की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 5 विकटों से दी मात
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला बनाम यूपी वॉरियर्स लगातार पांच हार के बाद आरसीबी की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 5 विकटों से दी मात
- एलिस पेरी ने महज 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने थी। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लगातार पांच हारने वाली आरसीबी की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और यूपी वॉरियर्स को 5 विकटों से हार थमाई। आरसीबी की इस पहली जीत में एलिस पेरी और कनिका अहूजा ने अहम भूमिका निभाई।
एलिस पेरी ने ढाया कहर
मुकाबले की शुरुआत में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। तेज गेंदबाज सोफी डिवाइन ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पारी के पहले ही ओवर में यूपी वॉरियर्स के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। वहीं अगले ओवर में मेगन शुट ने इनफॉर्म तहालिया मैक्ग्रा को आउट कर यूपी को तीसरा झटका दिया। इसके बाद किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस ने यूपी की पारी संभाली। लेकिन लेग स्पिनर आशा शोभना ने पहले नवगिरे और फिर सिमरन शेख को पवेलियन भेज एक बार फिर से यूपी को बैकफुट ढकेल दिया।
इसके बाद चोट से वापसी करने वाली ग्रेस हैरिस ने दीप्ति शर्मा के साथ 69 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। लेकिन धाकड़ ऑलराउंड एलिस पेरी ने पहले दीप्ति और फिर हैरिस को पवेलियन भेज बड़े यूपी के बड़े स्कोर तक पहुंचने की मंसा पर रोक लगा दी। हैरिस और दीप्ति के आउट होने के बाद यूपी की पारी ढह गई और टीम महज 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। यूपी की ओर से ग्रेस हैरिस ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। जबकि आरसीबी की ओर से एलिस पेरी ने सर्वधिक तीन विकेट हासिल किए।
कनिका अहूजा ने दिखाया जौहर
टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के इरादे से 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत ताबड़ रही। ओपनिंग बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने पहले ही ओवर में 14 रन बटोर लिए लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर सोफी पवेलियन लौट गई। वहीं अगले ही ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना भी शून्य के स्कोर पर चलती बनीं। जिसके बाद एलिस पेरी और हैदर नाइट की जोड़ी ने टीम की पारी संभाली और पावरप्ले खत्म होने तक टीम को और झटका नहीं लगने दिया। लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद पहले 10 रन के निजी स्कोर पर पेरी और फिर 24 रन के स्कोर पर नाइट पवेलियन लौट गईं।
दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज कनिका अहूजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोस की जोड़ी ने मुकाबले को खत्म करने की जिम्मेदारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने 60 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन अपने अर्धशतक की ओर पहुंच रही कनिका 46 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। जिसके बाद ऋचा घोस ने नाबाद 31 रनों की पारी खेल टीम को विंनिंग लाइन क्रॉस कराई। यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हैदर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, दिशा कासत, मेगन शूट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
यूपी वॉरियर्स- एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।