रवींद्र जडेजा सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने
रवींद्र जडेजा सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने
डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया है। जडेजा ने डीन एल्गर (160) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा यह उपलब्धि हासिल की। वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज भी बने।
200 Test match wickets for Ravindra Jadeja
— ICC (@ICC) 4 October 2019
He becomes the 10th Indian bowler to reach the milestone. pic.twitter.com/htJJIqLOBF
200 Test wickets for @imjadeja
— BCCI (@BCCI) 4 October 2019
He is the quickest amongst the left-arm bowlers to reach the mark pic.twitter.com/ihilr9kkWM
जडेजा ने इस मामले में श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा। हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे तो वहीं जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया। तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था। उनके बाद आस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क ने जिन्होंने 200 विकेट लेने में जॉनसन से एक मैच ज्यादा लिया।