मेयर्स और स्टोइनिस के बाद यश ठाकुर ने बनाया मोहाली में माहौल, हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में 56 रनों से जीती सुपर जायंट्स

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants मेयर्स और स्टोइनिस के बाद यश ठाकुर ने बनाया मोहाली में माहौल, हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में 56 रनों से जीती सुपर जायंट्स

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-28 13:33 GMT

डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। मोहाली ने मैदान पर खेले गए इस हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स पर 56 रनों की बड़ी जीत हासिल की और सीजन के पहले राउंड में मिली हार का बदला लिया। इस जीत के साथ ही सुपर जायंट्स की टीम ने 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरा स्थान हासिल किया। 

लखनऊ के बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने तूफानी शुरुआत की। कप्तान केएल राहुल के सस्ते में पवेलियन लौट जाने के बाद काइल मेयर्स ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए महज 24 गेंदों में 54 रनों का तूफानी पारी खेली। जिसके बाद युवा आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए महज 45 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी कर लखनऊ को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। बडोनी 43 रन और स्टोइनिस 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिसके बाद अंतिम ओवरों में निकोलस पूरन ने कैरेबियन पावर का जलवा दिखाते हुए महज 19 गेंदों में 45 रनों की खेली, जिसकी बदौलत लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 257 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल हासिल किया। 

यश ठाकुर और नवीन उल हक ने दिखाया दम

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। इनफॉर्म कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद युवा बल्लेबाज अथर्व तायडे और सिकंदर रजा ने 78 रनों की साझेदारी कर पंजाब की पारी संभाली। लेकिन सिकंदर 36 रन और अथर्व 66 रन बनाकर आउट हो गए। इस दोहरे झटके के बाद लियम लिविंगस्टोन और सैम करन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 23 और 21 रनों की पारी खेली। वहीं अंतिम ओवरों में जितेश शर्मा ने भी 10 गेंदों में 24 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया। अंत में पंजाब की टीम एक गेंद शेष रहते 201 रनों पर ढेर हो गई। लखनऊ की ओर से युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

पारी के 16वें ओवर में बिश्नोई ने लिविंगस्टोन को आउट कर पंजाब की एक बड़ी उम्मीद खत्म कर दी। 

पारी के 13वें ओवर में रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए अथर्व तायडे को पवेलियन भेजा।

पारी के 12वें ओवर में यश ठाकुर ने खतरनाक लग रहे सिकंदर रजा को पवेलियन भेजकर पंजाब को बड़ा झटका दिया। 

पारी के 11वें ओवर में सिकंदर ने एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

पारी के सातवें ओवर में अथर्व ने एक छक्का और रजा ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में अथर्व ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।

पारी के चौथे ओवर में नवीन उल हक ने प्रभसिमरन सिंह को आउट कर पंजाब को दूसरा झटका दिया। 

पारी के पहले ही ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने विपक्षी कप्तान शिखर धवन को आउट कर पंजाब को बड़ा झटका दिया।

मेयर्स, स्टोइनिस और पूरन ने खेली तूफानी पारियां

पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने महज 11 रन दिए, लेकिन लखनऊ की टीम ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया। 

पारी के 19वें ओवर में स्टोइनिस से एक चौका खाने के बाद करन ने उन्हें आउट किया और ओवर में महज 10 रन दिए।

पारी के 17वें और 18वें ओवर में भी स्टोइनिस और पूरन ने चार चौके और दो छ्क्को की मदद सो कुल 36 रन बटोर लिए।

पारी के 16वें ओवर में स्टोइनिस ने एक छ्क्का लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।

पारी के 14वें ओवर में बडोनी एक छ्क्का लगाने के बाद आउट हुए, लेकिन पूरन ने मैदान पर उतरते ही तीन गेंदों में तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 19 रन बटोर लिए।

पारी के आठवें ओवर में स्टोइनिस और बडोनी ने दो छक्के और दो चौके लगाकर ओवर में कुल 24 रन बटोर लिए।

पारी के सातवें ओवर में राहुल चाहर ने एक चौका खाने के बाद वापसी करते हुए ओवर में महज नौ रन दिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में मेयर्स ने एक छक्का और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन रबाडा ने वापसी करते हुए उन्हें पवेलियन भेजकर लखनऊ को दूसरा झटका दिया। 

पावरप्ले के पांचवें ओवर में मेयर्स ने सिकंदर रजा पर हल्ला बोलते हुए दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बटोर लिए।

पारी के चौथे ओवर में राहुल ने पहली गेंद पर शानदार छक्का लगाया, लेकिन रबाडा ने अगली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन भेजकर लखनऊ को पहला झटका दिया।

पारी के तीसरे ओवर में राहुल ने एक चौका और मेयर्स ने एक छक्का और चौका लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।

पारी के दूसरे ओवर में काइल मेयर्स ने चार चौके लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।

पारी के पहले ओवर में युवा तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ ने दोनों बल्लेबाजों को बांधकर रखा और महज दो रन दिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर।

पंजाब किंग्स- अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह। 

Tags:    

Similar News