यशस्वी जायसवाल का शतक गया बेकार, टिम डेविड ने दिया कप्तान रोहित को बर्थ-डे गिफ्ट
Mumbai Indians vs Rajasthan Royals यशस्वी जायसवाल का शतक गया बेकार, टिम डेविड ने दिया कप्तान रोहित को बर्थ-डे गिफ्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 42वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स को एक हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में 6 विकटों से मात दी। मुंबई की इस धमाकेदार जीत में सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने अहम योगदान दिया और ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि अपने कप्तान रोहित शर्मा को बर्थ-डे गिफ्ट दिया।
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा तूफानी शतक
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए 43 गेंदों में 72 रनों की तूफानी साझेदारी निभाई। लेकिन जोस बटलर 19 गेंदों में 18 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। जिसके बाद रॉयल्स की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाएं। लेकिन जहां एक-एक कर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे, वहीं दूसरी ओर युवा यशस्वी जायसवाल ने अपने होम ग्राउंड ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला आईपीएल शतक लगा दिया। जायसवाल ने मुंबई के गेंदबाजों को रिमांट पर लेते हुए महज 62 गेंदों में 124 रनों की शतकीय पारी खेली। यशस्वी की इस धमाकेदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गवांकर 212 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। बल्लेबाजों की इस आंधी में मुंबई के युवा तेज गेंदबाज अरशद खान ने 39 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
सूर्या और डेविड ने खेली ताबड़तोड़ पारियां
अपने होम ग्राउंड पर बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और बर्थ-डे बॉय कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद इशान किशन और कैमरन ग्रीन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी निभाकर मुंबई को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने एक के बाद एक इशान किशन को 28 रन और कैमरन ग्रीन को 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर रॉयल्स की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन इस सीजन खराब फॉर्म से जुझ रहे सूर्यकुमार यादव ने महज 29 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलकर मुंबई को जीत के करीब लेकर गए। लेकिन उनके आउट होते ही मैच एक बार फिर से फंस गया और अंतिम पांच ओवरों में टीम को जीत के लिए 63 रनों की जरुरत थी। जिसके बाद मुंबई के उभरते सितारे टिम डेविड और तिलक वर्मा ने 61 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर मुंबई को एक शानदार जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए। जबकि टिम डेविड ने महज 14 गेंदों में 45 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया।
मुंबई के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पारी के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 17 रनों की जरुरत थी, लेकिन टिम डेविड ने तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर ओवर में मुंबई को धमाकेदार जीत दिलाई।
पारी के 19वें ओवर में टिम डेविड ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के 16वें ओवर में बोल्ड ने सूर्यकुमार यादव को बांधकर रखा और अंत में संदीप शर्मा ने एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 15वें ओवर में सूर्या ने दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया और ओवर का अंत एक चौके के साथ करके कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में सूर्या ने एक चौका और तिलक ने एक चौका और छक्का लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।
पारी के 13वें ओवर मेें सूर्या ने कुलदीप सेन को एक छक्का और तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 20 रन लूट लिए।
पारी के 11वें ओवर में अश्विन ने कैमरन ग्रीन को आउट कर मुंबई को बड़ा झटका दिया।
पारी के दसवें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के आठवें ओवर में ग्रीन ने एक छक्का और इशान ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में इशान ने एक चौका और ग्रीन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में भी ग्रीन ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में ग्रीन ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ही ओवर में संदीप शर्मा ने विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यशस्वी जायसवाल ने खेली तूफानी शतकीय पारी
पारी के आखिरी ओवर में भी यशस्वी ने दो चौके लगाए, लेकिन 124 रन के स्कोर पर उन्हें पवेलियन लौटे।
पारी के 18वें ओवर मेरेडिथ ने ध्रुव जुरेल को आउट किया, लेकिन यशस्वी ने तीन चौके लगाकर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया।
पारी के 17वें ओवर में अरशद ने हेटमायर को पवेलियन भेजा, लेकिन जायसवाल ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के 15वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केवल एक वाइड डालकर होल्डर को आउट किया और पूरा ओवर डॉट कराया।
पारी के 13वें ओवर में भी जायसवाल ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के 12वें ओवर में यशस्वी ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के 11वें ओवर में चावला ने रॉयल्स को दोहरा झटका देते हुए पाडिकल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
पारी के दसवें ओवर में युवा अरशद खान ने विपक्षी कप्तान सैमसन को आउट किया और राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका दिया।
पारी के आठवें ओवर में चावला ने बटलर को आउट कर रॉयल्स को पहला झटका दिया।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में पीयष चावला ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन जायसवाल ने आखिरी गेंद पर एक छक्का लगाकर ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में जायसवाल ने चार चौेके लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के चौथे ओवर मे बटलर ने एक दो चौके लगाकर ओवर मेंं कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में भी जायसवाल ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में यशस्वी ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राइली मेरेडिथ, अरशद खान।
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।