गेंद के बाद बल्ले से भी चमके क्रुणाल पांड्या, तीन मैचों में दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहुंची लखनऊ
Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad गेंद के बाद बल्ले से भी चमके क्रुणाल पांड्या, तीन मैचों में दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहुंची लखनऊ
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। अपने होम ग्राउंड पर खेल रही लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को 5 विकटों से करारी शिकस्त थमाई। लखनऊ की इस जीत में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई और गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपने जौहर बिखेरे। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम तीन मुकाबलों में दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।
क्रुणाल और अमित की फिरकी में फंसी हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान एडन मारक्रम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत साबित हुआ। अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ के स्पिनर्स ने धीमी पिच का फायदा उठाते हुए शुरुआत से ही हैदराबाद के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया। पहले क्रुणाल पांड्या और फिर आखिरी में अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा की फिरकी के सामने हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका। अंत में राहुल त्रिपाठी के 35 और अब्दुल समद से 10 गेंदों में 21 रनों की पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम 121 रनों के टोटल तक पहुंच गई। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने तीन और अमित मिश्रा ने दो विकेट चटकाए।
गेंद के बाद बल्ले से भी चमके क्रुणाल पांड्या
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को राहुल और मेयर्स की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। लेकिन पावरप्ले के अंत तक लखनऊ की टीम ने पचास रनों के भीतर मेयर्स और हुड्डा को गवां दिया। जिसके बाद गेंद से हीरो रहे क्रुणाल पांड्या ने कप्तान राहुल के साथ टीम की पारी संभाली और महज 38 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। जीत के करीब पहुंचकर लखनऊ की टीम ने एक के बाद एक तीन विकेट गवां दिए, लेकिन छोटा लक्ष्य होने की वजह से हैदराबाद की टीम वापसी नहीं कर सकी और लखनऊ की टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया। कप्तान केएल राहुल ने 35 रन और क्रुणाल पांड्या ने 34 रनों की पारी खेली। हैदराबाद की ओर से आदिल रशिद ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
राहुल और क्रुणाल ने खेली अच्छी पारियां
पारी के 13वें ओवर में उमरान मलिक ने अपनी पेस का दम दिखाते हुए अच्छी पारी खेल रहे क्रुणाल पांड्या को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 10वें, 11वें और 12वें ओवर में क्रुणाल और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 24 रन जोड़ लिए।
पारी के 9वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने आदिल रशिद को एक छक्का जड़कर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में एक छक्का खाने के बाद भुवनेश्वेर कुमार ने वापसी की और हुड्डा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के पांचवें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर फजलहक फारूकी ने काइल मेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के दूसरे ओवर में भी मेयर्स और राहुल ने एक-एक चौका जड़कर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ही ओवर में लखनऊ की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 13 रन बटोर लिए।
लखनऊ के स्पिनर्स ने ढाया कहर
पारी के आखिरी ओवर में अब्दुल समद ने उनादकट को दो छक्का लगाकर टीम को 121 रनों के सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया।
पारी के 19वें ओवर में अमित मिश्रा ने अपनी मिस्ट्री का जादू दिखाते हुए सुंदर और रशिद को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 15वें ओवर में राहुल त्रिपाठी ने अमित मिश्रा को एक चौका लगाकर ओवर में कुल 7 रन बटोर लिए।
पारी के 13वेे और 14वें ओवर में भी अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने शिकंजा कसकर रखा और दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया।
पारी के 11वें और 12वें ओवर में रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया।
पारी के 10वें ओवर में राहुल त्रिपाटी ने एक चौका लगाकर थोड़ा दबाव कम करते हुए ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।
पारी के 9वें ओवर में रवि बिश्नोई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक को अपनी फिरकी में फंसाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 8वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद को दोहरा झटका देते हुए अनमोलप्रीत और कप्तान मारक्रम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में राहुल और अनमोल ने एक-एक चौका लगाते हुए ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पावरप्ले का पांचवां ओवर करने आए क्रुणाल पांड्या पर अलमोलप्रीत ने दबाव बनाते हुए दो चौके जड़कर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी का चौथा ओवर लेकर आए जयदेव उनादकट ने वापसी करते हुए अनमोलप्रीत और राहुल पर शिकंजा कसकर रखा।
पारी के तीसरे ओवर में एक चौका खाने के बाद क्रुणाल पांड्या ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के दूसरे ओवर में अनमोलप्रीत ने उनादकट को एक जबर्दस्त छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में काइल मेयर्स ने अनमोलप्रीत और मयंक को कोई भी रन बनाने का मौका नहीं दिया और ओवर में केवल 5 रन खर्च किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद।
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।