KKR ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, इस युवा चेहरे को मिली कमान
शाहरुख खान के नए 'बाजीगर' KKR ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, इस युवा चेहरे को मिली कमान
- केकेआर ने श्रेयस को 12.25 करोड़ में खरीदा था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम की कमान श्रेयस अय्यर को आधिकारिक तरीके से सौंप दी है। हालांकि, मेगा ऑक्शन में केकेआर द्वारा श्रेयस को 12.25 करोड़ में खरीदे जाने के बाद से ही ये संभावनाए जताई जा रहीं थीं। केकेआर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Ladies and gentlemen, boys and girls, say hello to the NEW SKIPPER of the #GalaxyOfKnights
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 16, 2022
#ShreyasIyer @ShreyasIyer15 #IPL2022 #KKR #AmiKKR #Cricket pic.twitter.com/veMfzRoPp2
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके है श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ना सिर्फ टी-20 में एक बेहतरीन बल्लेबाज है बल्कि एक काबिल कप्तान भी है, जो वह पिछले सीजनों में दिल्ली की कप्तानी करते हुए प्रूफ कर चुके है। 2020 में उन्हीं की कप्तानी में दिल्ली ने फाइनल खेला था।
हालांकि, खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली थी। पिछले सीजन की शुरुआत से पहले श्रेयस चोटिल हो गए थे तो ऐसे में दिल्ली ने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी थी। श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भी दिल्ली ने ऋषभ को ही अपना कप्तान बनाए रखा। 2015 से दिल्ली का हिस्सा रहे श्रेयस को इस साल फ्रैंचाइजी ने रिलीज कर दिया था।
ऑक्शन से पहले इस बात की चर्चा थी कि श्रेयस अय्यर आईपीएल में पहली बार जुड़ीं लखनऊ या अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन वहां पर उन्हें लीडरशिप रोल नहीं मिला था। ऐसे में अब जब ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदा तो साफ हो गया था कि उनके हाथ में ही टीम की कमान आने वाली है।
आपको बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है और दोनों ही दफा कप्तान गौतम गंभीर थे।
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा स्क्वाड -