मार्को यान्सिन के जुड़वा भाई डुआन यान्सिन ने किया मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू, आईपीएल खेलने वाले पहले जुड़वा भाई बने यान्सिन ब्रदर्स
आईपीएल 2023 मार्को यान्सिन के जुड़वा भाई डुआन यान्सिन ने किया मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू, आईपीएल खेलने वाले पहले जुड़वा भाई बने यान्सिन ब्रदर्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियंन प्रीमियर लीग 2023 का 22वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज डुआन यान्सिन ने मुंबई के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया। डुआन यान्सिन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे मार्को यान्सिन के जुड़वा भाई है। इसके साथ ही यान्सिन ब्रदर्स ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आईपीएल खेलने वाले पहले जुड़वा भाई
डुआन यान्सिन के डेब्यू के साथ ही साउथ अफ्रीका से आने वाले यान्सिन ब्रदर्स आईपीएल में खेलने वाले पहले जुड़वा भाई बन गए हैं। इससे पहले भी आईपीएल में कई भाईयों ने की जोड़ी खेलती दिखाई दी है। लेकिन जुड़वा भाईयों की जोड़ी पहली बार आईपीएल में खेलने उतरी है।
दोनों ही भाईयों ने किया मुंबई के लिए डेब्यू
डुआन यान्सिन की तरह मार्को यान्सिन ने भी अपना आईपीएल डेब्यू मुकाबला मुंबई इंडियंस की ओर से खेला था। मार्को ने साल 2021 आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू किया था। लेकिन अगले ही साल मेगा ऑक्शन में मार्को को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।
इन भाईयों की जोड़ी ने लिया आईपीएल में हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सालों के इतिहास में कई भाईयों की जोड़ी ने आईपीएल में हिस्सा लिया है। इनमें हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या, युसुफ पठान और इरफान पठान, दीपक चहर और राहुल चहर तीनों भारतीय भाईयों की जोड़ी है। जबकि विदेशी भाईयों के रुप में साउथ अफ्रीका के एल्बी मॉर्कल और मॉर्ने मॉर्कल, ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी और डेविड हसी, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो, साथ ही इंग्लैंड से आने वाले सैम करन और टॉम करन भाईयों की जोड़ी शामिल है।