एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से जीत के साथ फिर से दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर

IPL 2021 DC VS SRH एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से जीत के साथ फिर से दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-22 13:18 GMT
एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से जीत के साथ फिर से दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर
हाईलाइट
  • नटराजन पाए गए हैं कोविड पॉजिटिव
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
  • हैदराबाद का 20 ओवर के बाद स्कोर-134/9

डिजिटल डेस्क, दुबई। पहले चरण के बाद पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही दिल्ली ने दूसरे चरण की भी शानदार शुरुआत की है। मुंबई इंडियंस को हरा धोनी की चेन्नई पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर आ गयी थी लेकिन पंत के लड़के का पीछे रहने वाले थे, दिल्ली ने हैदराबाद को आसानी से मात देकर अपनी टॉप पोजीशन फिर से हासिल कर ली है। 

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली है। दिल्ली की ओर से धवन ने 42 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली। अय्यर और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी।  इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने मात्र 21 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौंके की मदद से ताबड़तोड़ 35 रन बनाए। पृथ्वी शॉ मात्र 11 रन ही बना पाए। हैदराबाद की ओर से राशिद और खलील को 1-1 विकेट मिला। श्रेयस अय्यर ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजरर्स हैदराबाद की शुरआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में एनरिक नॉर्खिया ने डेविड वार्नर को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई, वार्नर खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान विलियमसन और रिद्धिमान साहा ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन ज्यादा देर तक दिल्ली के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। विलियमसन को 4 गेंदों के अंदर ही 2 जीवनदान मिले लेकिन वो इसे भुनाने में असफल रहे। विलियमसन और साहा दोनों ने 18 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मनीष पांडेय भी कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 17 रन बनाकर रबादा का शिकार बने। निचले क्रम में अब्दुल समद और राशिद खान ने क्रमशः 28 और 22 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से कागिसो रबादा ने तीन तो वही नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। 

पहले हाफ में न खेलना निराशाजनक था। मेरे लिए टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करना अच्छा रहा। यहां पहले गेम को देखते हुए, कुछ घास और फिर कल के बड़े स्कोर को देखकर अच्छा लगा - पता नहीं क्या उम्मीद की जाए। अंत में चीजों को सरल रखना अच्छा था। मैं वास्तव में खुश था कि मैं (वार्नर का) वह शुरुआती विकेट लेने में सफल रहा। मैं वास्तव में इस बात पर ध्यान नहीं देता कि मैं किसे आउट कर रहा हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया।-एनरिक नॉर्टजे, प्लेयर ऑफ द मैच

हमने चर्चा की कि हमारा पहला चरण अच्छा रहा और हम इस तरह से दूसरे चरण की शुरुआत करके खुश हैं। हमारी पूरी कोशिश प्रक्रिया और हर दिन 100% देने की है। हमारे गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया है क्योंकि हमने सोचा था कि 150-160 का स्कोर अच्छा होगा, इसलिए 130-कुछ उन्हें सीमित करने के लिए एक अच्छा स्कोर था। हमारे पास दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है इसलिए मुझे लगता है कि उनके पास बड़ी संपत्ति है।- ऋषभ पंत, कप्तान (दिल्ली कैपिटल्स)

हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही, हमे एक अच्छी साझेदारी की जरुरत थी, लेकिन हम उसमे कामयाब नहीं हो पाए। निचले क्रम में कुछ उपयोगी पारी खेली गयी (राशिद और समद), लेकिन हम फिर भी 25-30 रन कम बना पाए। हमने पहले अच्छी गेंदबाजी की और पहले भी मामूली स्कोर का बचाव किया है, लेकिन आज ऐसा नहीं होना थोड़ी शर्म की बात थी। यह अब तक हमारे लिए एक  कठिन अभियान रहा है, लेकिन हमें अपने क्रिकेट का आनंद लेने की जरूरत है और खुद को दबाव में नहीं डालना चाहिए - वे (रबादा और नॉर्खिया) उत्कृष्ट थे, वे दोनों गुणवत्तापूर्ण अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं, इस समय दो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज चल रहे हैं और उन्होंने हमें दबाव में रखा। उन्होंने हमें कठिन स्थिति में पहुंचा दिया, शायद अगर हमने शुरुआती विकेट नहीं गंवाए होते, तो हम अलग तरह से कर सकते थे, लेकिन दिल्ली उत्कृष्ट थी और कुछ स्मार्ट क्रिकेट खेली। हमें अपने खेलने के तरीके पर ध्यान देना चाहिए और सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए।-केन विलियमसन , कप्तान (सनराइजरर्स हैदराबाद)

सनराइजरर्स हैदराबाद -134/9 (20 ओवर)
दिल्ली कैपिटल्स -139/2 (17.5 ओवर)

नतीजा- 8 विकेट से जीता दिल्ली कैपिटल्स

प्लेयर ऑफ द मैच - एनरिक नॉर्खिया

जीत की ओर दिल्ली, चाहिए 18 गेंदों पर मात्र 9 रन, 17 ओवर के बाद DC-126/2

दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों पर 25 रन, 16 ओवर के बाद DC-110/2

राशिद के ओवर से मात्र 3 रन,15 ओवर के बाद DC-99/2

श्रेयस अय्यर ने संदीप शर्मा को जड़े 2 चौंके, 14 ओवर के बाद DC-96/2

दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 42 गेंदों पर 50 रन , 13 ओवर के बाद DC-85/2

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर, 12 ओवर के बाद DC-80/2

राशिद ने दिल्ली को दिया दूसरा झटका, धवन आउट, DC-72/2 (11 ओवर)

शानदार फॉर्म में नजर आ रहे शिखर धवन आखिरकार राशिद की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर अब्दुल समद को कैच थमा बैठे। शिखर धवन ने 37 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 42 रन बनाए। 

आधी पारी तक दिल्ली आगे, DC-69/1 (10 ओवर)

श्रेयस अय्यर ने जड़ा राशिद को छक्का, 9 ओवर के बाद DC-60/1

 8वें ओवर में दिल्ली की टीम ने छुआ 50 का आकड़ा , 8 ओवर के बाद DC-51/1

धवन का शो जारी, 7 ओवर के बाद DC-45/1

135 रनों का पीछा कर रही दिल्ली की सधी हुई शुरुआत, पॉवरप्ले खत्म होने पर DC -39/1 (6 ओवर)

भुवी के ओवर से आए मात्र 2 रन, 5 ओवर के बाद DC- 29/1

चोट के बाद अय्यर वापसी कर रहे अय्यर क्रीज पर, 4 ओवर के बाद DC- 27/1

पृथ्वी शॉ आउट, कप्तान विलियमसन ने पकड़ा शानदार कैच, 3 ओवर के बाद DC- 20/1

आक्रमक तेवर दिखा रहे खलील अहमद ने पृथ्वी शॉ को विलियमसन के हाथो कैच कराकर पवेलियन वापस भेजा। पृथ्वी ने 8 गेंदों पर 2 चौंके लगाकर 11 रन बनाए। 

गब्बर ने खोले हाथ, भुवी को जड़े 2 चौके, 2 ओवर के बाद DC 12/0

चेस शरू, क्रीज पर धवन और पृथ्वी शॉ, 1 ओवर के बाद DC 4/0

धवन के पास वापस आई ऑरेंज कैप 

दिल्ली के सामने 135 रनों का लक्ष्य, SRH- 134/9 (20 ओवर)

आखरी ओवर में रशीद रन-आउट , SRH 133/8

रशीद ने अंत में खेली अच्छी पारी, 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 गेंद पर बनाए 22 रन। 

 अब्दुल समद आउट, रबादा ने झटका तीसरा विकेट, 19 ओवर के बाद SRH 125/7

 शार्ट बॉल पर रबादा ने समद को विकेट के पीछे पंत के हाथो कैच कराया। समद ने 21 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के के मदद से 28 रन बनाए।  

आखरी 12 गेंद बाकी, समद और राशिद क्रीज पर, 18 ओवर के बाद SRH 111/6

हैदराबाद ने पूरे किए 100 रन, 17 ओवर के बाद SRH 107/6

जेसन होल्डर आउट,  16 ओवर के बाद SRH 97/6

अक्षर पटेल ने अपने दूसरे स्पैल की पहली ही गेंद पर होल्डर को किया चलता, पृथ्वी शॉ ने पकड़ा जबरजस्त कैच। होल्डर ने 9 गेंदों पर 1 छक्का लगाकर 10 रन बनाए। 

रबादा के ओवर से आए 12 रन, 15 ओवर के बाद SRH 90/5

जेसन होल्डर और अब्दुल समद के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी, 14 ओवर के बाद SRH 78/5

केदार जाधव आउट, हैदराबाद की आधी टीम वापस पवेलियन में, 13 ओवर के बाद SRH 74/5

हैदराबाद के विकेटों का पतझड़ जारी है, इसी क्रम में केदार जाधव भी आउट हो चौके है, जिन्हे नॉर्खिया ने 3 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया, नॉर्खिया का मैच में ये दूसरा विकेट है। 

आश्विन के ओवर से आए मात्र 5 रन, 12 के बाद SRH 71/4

मनीष पांडेय आउट, दिल्ली ने मैच पर कसा शिकंजा,  11 ओवर के बाद SRH 66/4

मनीष पांडेय को रबादा ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन वापस भेजा। पांडेय ने 16 गेंदों पर 1 चौका लगाकर 17 रन बनाए। 

हैदराबाद को लगा तीसरा झटका,दो जीवनदान मिलने के बाद भी विलियमसन बड़ी पारी खेलने में नाकाम, 10 ओवर के बाद SRH 61/3

विलियमसन को रबादा ने हेटमायर के हाथो कराया कैच। विलियमसन ने 26 गेंदों पर 1 चौका लगाकर बनाए 18 रन। 

दिल्ली से छिटका मौका, आश्विन की गेंद पर पंत ने टपकाया विलियमसन का कैच, 9 ओवर के बाद SRH 58/2

8वें ओवर से आए मात्र 4 रन, SRH 43/2, 8 ओवर के बाद

 7 ओवर के बाद SRH 39/1

पॉवरप्ले रहा दिल्ली के नाम, मात्र 32 रन देकर झटके 2 विकेट, SRH 32/2 (6 ओवर)

रबादा ने हैदराबाद को दिया दूसरा झटका, साहा आउट, 5 ओवर के बाद SRH 29/1

आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे साहा को रबादा ने शार्ट बॉल पर धवन के हाथो कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। साहा ने 17 गेंद पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए। 

अक्षर पटेल के ओवर से आए 7 रन, 4 ओवर के बाद SRH 23/1

आईपीएल में रिद्धिमान साहा ने 2000 रन पूरे किए 

नॉर्खिया के ओवर से आए मात्र 4 रन, 3 ओवर के बाद SRH 16/1

रिद्धिमान साहा ने जड़ा चौका, दूसरे ओवर से आए 6 रन, 2 के बाद SRH 12/1

दिल्ली की शानदार शुरुआत, तीसरी ही गेंद पर वार्नर आउट, पहले ओवर के बाद SRH 6/1

 एनरिक नॉर्खिया की शानदार शार्ट बॉल पर अक्षर पटेल ने पकड़ा कैच। वार्नर खाता भी नहीं खोल पाए। 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, अवेश खान

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (WK), केन विलियमसन (C), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

हम पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे थे। हम वैसे भी पीछा करने वाले थे। हम प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और एक समय में एक मैच लेना चाहते हैं। विदेशी खिलाड़ियों में नॉर्टजे, रबाडा, स्टोइनिस और हेटमायर हैं। ऐश भी खेल रहे है। - ऋषभ पंत

हम बल्लेबाजी करेंगे। एक अच्छी सतह दिखती है, हमारे लिए पहले परिस्थितियों का आकलन करना और बोर्ड पर कुछ रन बनाना महत्वपूर्ण है। यह फिर से संगठित होने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका है। होल्डर, राशिद, वार्नर और मैं चार विदेशी खिलाड़ी हैं।- केन विलियमसन

तय समय पर शुरू होगा मैच, कुछ देर में टॉस

नटराजन के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के रद्द होने की संभावना के बारे में कयास लगाए जा रहे थे लेकिन बाकी हैदराबाद दल के करीबी संपर्कों सहित आज सुबह 5 बजे आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसका मतलब साफ है कि मैच अपने निर्धारित समय पर ही होगा। नटराजन के संपर्क में आने के कारण ऑलराउंडर विजय शंकर और पांचअन्य स्टॉफ मेंबर्स को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News