कोलकाता ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर, पेश की प्लेऑफ के लिए दावेदारी

IPL 2021 DC VS KKR कोलकाता ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर, पेश की प्लेऑफ के लिए दावेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-28 09:26 GMT
कोलकाता ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर, पेश की प्लेऑफ के लिए दावेदारी
हाईलाइट
  • कोलकाता नाइट राइडर्स-130/7
  • दिल्ली कैपिटल्स-127/9
  • प्लेयर ऑफ द मैच- सुनील नारायण

डिजिटल डेस्क, शारजाह। 128 रन के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से नीतीश राणा, शुभमन गिल और सुनील नारायण ने क्रमशः 36,30 और 21 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से आवेश खान ने तीन तो वहीं ललित यादव, रबादा, नॉर्खिया और आश्विन ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम शारजाह के बेहद धीमे विकेट पर 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 127 रन बना पाई। दिल्ली के लिए स्टीव स्मिथ (39 रन,34 गेंद,4 चौके) और शिखर धवन (24 रन,20 गेंद,5 चौके) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद कप्तान पंत (39 रन,36 गेंद,3 चौके) के अलावा कोई भी क्रीज पर नहीं टिक पाया। केकेआर की तरफ से सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट चटकाए तो वही साउथी ने एक विकेट लिया। 

साउथी आउट, कोलकाता को जीत की लिए चाहिए 2 रन, 18 ओवर के बाद KKR-126/7

नारायण आउट, नॉर्खिया को मैच का पहला विकेट, 17 ओवर के बाद KKR-122/6

नारायण ने मात्र 10 गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर ताबड़तोड़ 21 रन की पारी खेली और मैच को कोलकाता के पक्ष में कर दिया। नारायण को नॉर्खिया ने अक्षर पटेल के हाथो कैच कराया। 

नारायण ने मैच को कोलकाता की तरफ मोड़ा मैच, रबादा को जड़े 2 छक्के और एक चौके,  16 ओवर के बाद KKR-119/5

कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 30 गेंदों पर 30 रन, 15 ओवर के बाद KKR-98/5

दिनेश कार्तिक आउट, आवेश ने उड़ाई गिल्लियां, KKR-96/5

कार्तिक ने 14 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए। 

नितीश ने खोले हाथ, ललित को दो छक्के और एक चौका जड़ कूटे 20 रन, 14 ओवर के बाद KKR-96/4

13 ओवर के बाद KKR-76/4

मॉर्गन आउट, आश्विन ने दिया कोलकाता को चौथा झटका,12 ओवर के बाद KKR-69/4

मॉर्गन बिना खाता खोले आश्विन की गेंद पर स्लिप में ललित यादव को कैच दे बैठे।  

शुभमन गिल आउट, रबादा का मेडन-विकेट ओवर, 11 ओवर के बाद  KKR-67/3

शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल रनों के दबाव के चलते रबादा की की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे। गिल ने 33 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से 30 रन बनाए। 

कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 60 गेंदों पर 61 रन, आधी पारी के बाद KKR-67/2 (10 ओवर)

नितीश ने आश्विन को जड़ा चौका, 9 ओवर के बाद KKR-62/2

अक्षर के ओवर से आए मात्र 2 रन,8 ओवर के बाद KKR-54/2

 7 ओवर के बाद KKR-52/2

राहुल त्रिपाठी आउट, आवेश खान ने दिया कोलकाता को दूसरा झटका,पॉवरप्ले के बाद KKR-43/2(6 ओवर)

इन्फॉर्म राहुल त्रिपाठी एक छक्का लगाकर 5 गेंदों पर मात्र 9 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। 

वेंकटेश अय्यर आउट, ललित यादव ने किया क्लीन बोल्ड, 5 ओवर के बाद KKR-36/1

वेंकटेश अय्यर ने 15 गेंदों पर दो चौके लगाकर 14 रन बनाए। 

अक्षर के ओवर आए 4 रन,  4 ओवर के बाद KKR-26/0

आश्विन के ओवर से आए 6 रन, 3 ओवर के बाद KKR-22/0

दूसरी पारी में गिल के बल्ले से आया मैच का पहला छक्का, 2 ओवर के बाद KKR-16/0

पहले ओवर में वेंकटेश ने दिखाए आक्रमक तेवर, नॉर्खिया को जड़े 2 चौके, 1 ओवर के बाद KKR-9/0

चेस शुरू, गिल और वेंकटेश क्रीज पर, नॉर्खिया के हाथों में गेंद

कोलकाता के सामने 128 रन का लक्ष्य,DC-127/9 (20 ओवर)

पंत रन-आउट, DC-122/8

आश्विन आउट, साउथी को पहला विकेट, DC-120/7

आश्विन ने साउथी की गेंद पर नितीश राणा को कैच थमाया। आश्विन ने 8 गेंदों पर 1 चौका लगाकर 9 रन बनाए। 

19 ओवर के बाद DC-120/6

पंत के बल्ले से निकला चौका, 18 ओवर के बाद DC-110/6

 दिल्ली ने 17वें ओवर में छुआ 100 का आकड़ा, 17 ओवर के बाद DC-102/6

अक्षर पटेल भी आउट, वेंकटेश अय्यर ने दिल्ली को दिया छठां झटका,16 ओवर के बाद DC-98/6

अक्षर पटेल भी खाता नहीं खोल पाए और वेंकटेश अय्यर की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन को कैच थमा बैठे। वेंकटेश का मैच में यह दूसरा विकेट हैं। 

ललित यादव आउट, नारायण ने झटका  मैच का दूसरा विकेट,15 ओवर के बाद DC-89/5

ललित यादव नारायण की गेंद पर LBW आउट हुए। यादव खाता भी नहीं खोल पाए। 

टी-20 क्रिकेट में ऋषभ पंत ने पूरे किए 3000 रन। 
 

हेटमायर आउट, वेंकटेश अय्यर ने दिल्ली को दिया चौथा झटका, 14 ओवर के बाद DC-88/4

वेंकटेश अय्यर की गेंद पर हेटमायर ने टिम साउथी को कैच थमाया। हेटमायर 4 रन बनाकर आउट हुए। 

स्मिथ आउट, फर्ग्यूसन ने गिराया दिल्ली का तीसरा विकेट, 13 ओवर के बाद DC-81/3

खतरनाक दिख रहे स्टीव स्मिथ को फर्ग्यूसन ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्मिथ ने 34 गेंद पर चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए। 

वेंकटेश अय्यर का काफी किफायती ओवर, आए मात्र 4 रन, 12 ओवर के बाद  DC-77/2

नारायण के ओवर से 9 रन, 11 ओवर के बाद  DC-73/2

स्टीव स्मिथ ने खोले हाथ,वरुण को जड़े दो चौके, आधी पारी के बाद DC-64/2 (10 ओवर)
 

कोलकाता के स्पिनीर्स ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर कसी लगाम, 9 ओवर के बाद DC-52/2

वरुण के ओवर से मात्र 5 रन, 8 ओवर के बाद DC-47/2

श्रेयस आउट, नारायण ने उड़ाई गिल्लियां, 7 ओवर के बाद DC-42/2

पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे इन्फॉर्म श्रेयस अय्यर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। मात्र एक रन के निजी स्कोर पर सुनील नारायण ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 

पॉवरप्ले के बाद दिल्ली 39 रन पर एक विकेट, DC-39/1(6 ओवर )

धवन आउट, फर्ग्यूसन ने दिया दिल्ली को पहला झटका,5 ओवर के बाद DC-35/1

शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को लॉकी फर्ग्यूसन ने वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराया। धवन ने 20 गेंदों 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए।

साउथी के ओवर से 7 रन,  4 ओवर के बाद DC-29/0

शानदार फॉर्म में धवन, वरियर को जड़े दो चौके, 3 ओवर के बाद DC-22/0

2 ओवर के बाद DC-5/0

धवन के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका, 1 ओवर के बाद DC-5/0

कोलकाता नाइट राइडर्स  के कप्तान इयॉन मॉर्गन  का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर

हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि विकेट कैसा होगा, लेकिन यह बेल्टर नहीं है, और न ही बहुत खराब है। स्कोर सेट करना एक चुनौती हो सकती है, इसलिए हम गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे। एक टीम के रूप में हम इसे खेल दर खेल लेने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने दूसरे हाफ में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम दूसरे-आखिरी स्थान से ऊपर गए हैं और हम उस प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं। मेरा प्रदर्शन एक रोलर-कोस्टर रहा है, इसलिए जब तक टीम अच्छा कर रही है। संदीप वारियर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह खेल रहे हैं और साउथी आंद्रे रसेल के लिए ।-इयॉन मॉर्गन ,केकेआर कप्तान

हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। 150-160 का स्कोर अच्छा होना चाहिए, क्योंकि विकेट धीमा दिख रहा है। हम एक बार में एक मैच लेना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम मैच जीत सकते हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। पृथ्वी चोटिल है और उनकी जगह स्टीव स्मिथ खेल रहे है,बस यही बदलाव है।-ऋषभ पंत,डीसी कप्तान
 

आमने-सामने दिल्ली और कोलकाता 
 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने सही समय पर गति पकड़ी है। हालांकि पिछले रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद केकेआर की उम्मीदों को थोड़ा झटका जरूर लगा होगा लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने की वो प्रबल दावेदार हैं। हालाँकि, दिल्ली की टीम पिछले तीन मैचों से बहुत अलग चुनौती पेश कर रही  हैं। विशेष रूप से एनरिक नॉर्टजे अपनी गति से अपने विपक्षियों को खासा परेशानी में डाले हुए हैं। केकेआर के सलामी बल्लेबाजों ने आरसीबी और मुंबई के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दी है। अगर केकेआर दिल्ली को   चुनौती देना चाहते है तो सलामी बल्लेबाजों को न केवल नॉर्टजे के खतरे को बेअसर करना होगा बल्कि बाकी गेंदबाजों  को भी दबाव में लाना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में आठ जीत (16 पॉइंट) के साथ, पॉइंट्स टेबल में दूसरे तो वहीं केकेआर 10 में से 4 जीत (8 पॉइंट्स) के साथ चौथे स्थान पर हैं।  

Tags:    

Similar News