IPL 2020: धोनी की CSK आज शाम से शुरु करेगी ट्रेनिंग, 13 को छोड़कर सभी टीम मेंमबर्स का तीसरे राउंड का कोरोना टेस्ट निगेटिव
IPL 2020: धोनी की CSK आज शाम से शुरु करेगी ट्रेनिंग, 13 को छोड़कर सभी टीम मेंमबर्स का तीसरे राउंड का कोरोना टेस्ट निगेटिव
- चैन्नई सुपर किंग्स आज शाम से ट्रेनिंग शुरु करेगी
- दीपक और ऋतुराज ट्रेनिंग में शामिल नहीं होंगे
डिजिटल डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम आज शाम से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए UAE में ट्रेनिंग शुरु करेगी। इस ट्रेनिंग में कोरोना पॉजिटिव हो चुके 2 खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल नहीं होंगे। दीपक और ऋतुराज समेत CSK के 13 मेंमबर्स का पिछले हफ्ते कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इन सभी को छोड़कर CSK के बाकी के खिलाड़ी और स्टाफ मेंमबर्स का गुरुवार को तीसरे राउंड के कोरोना टेस्ट में रिजल्ट निगेटिव आया है और यह सभी खिलाड़ी अब ट्रेनिंग शुरु करेंगे। यह फ्रेंचाइजी के लिए राहत की बात है।
CSK के CEO केएस विश्वनाथन ने कहा, टीम आज से ट्रेनिंग शुरु करेगी। जिसमें 2 खिलाड़ियों समेत 13 टीम मेंमबर्स को छोड़कर बाकी सभी टीम मेंमबर्स शामिल होंगे। इन सभी का तीसरे राउंड के कोरोना टेस्ट में रिजल्ट निगेटिव आया है। जो मेंमबर्स कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, उनका अगला टेस्ट 14 दिन के आइसोलेशन पीरियड के बाद अगले हफ्ते ही किया जाएगा। दीपक और ऋतुराज का भी दो बार कोरोना टेस्ट होगा। दोनों टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही दीपक और ऋतुराज को ट्रेनिंग कैंप में शामिल किया जाएगा। बता दें कि, इस बार IPL कोरोना महामारी के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। सभी 8 टीमों के बीच 60 मैच तीन स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे।
इस बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के टीम से जुड़ने में देरी को लेकर इस खिलाड़ी और सीएसके की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट सकते हैं। विश्वनाथन ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। CSK के पास हरभजन के अलवा तीन अन्य प्रमुख स्पिनर हैं। इनमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं। बता दें कि, टीम के उपकप्तान सुरेश रैना निजी कारणों से टूर्नामेंट छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं। रैना की जगह ऋतुराज CSK के लिए अब टॉप ऑडर में बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।