IPL 2019: इन खिलाड़ियों के लिए खुल सकते हैं विश्वकप के दरवाजे
IPL 2019: इन खिलाड़ियों के लिए खुल सकते हैं विश्वकप के दरवाजे
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप के लिए तैयार नजर नहीं आ रही है। भारतीय टीम में खिलाड़ियों के चयनों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। टीम में नंबर-4 को लेकर भी कोई स्थिति साफ नहीं है। वहीं एक आलराउंडर की भी टीम में कमी है। ऐसे में आईपीएल (IPL2019) खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका का विश्वकप टीम में अपनी जगह मजबूत करने के लिए। आईपीएल में प्रदर्शन कर खिलाड़ी सेलेक्टरों पर दबाव बना सकते हैं। 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो धमाकेदार प्रदर्शन से विश्वकप टीम में शामिल हो सकते हैं।
भारतीय टीम दो सालों में मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव को मौका दिया है। उमेश यादव का अंतरराष्ट्रीय अनुभव बाकी गेंदबाजों से ज्यादा है। उमेश अच्छी गति से गेंद करते है और सीम और स्विंग दोनों गेंद फेंकने में माहिर है। आईपीएल में प्रदर्शन कर विश्व कप टीम में शामिल हो सकते हैं।
हार्दिक पांड्या के घायल होने से और विजय शंकर के खराब फॉर्म के बाद टीम को एक ऑलराउंडर की तलाश है। रवींद्र जडेजा इंग्लैंड विश्वकप के लिए ऑलराउंडर की कमी पूरी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जडेजा ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर रवींद्र जडेजा विश्वकप टीम में जगह पक्की कर सकते है।
अजिंक्य रहाणे 2019 विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते है। रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब आईपीएल में रहाणे शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उनकी जगह विश्वकप में पक्की हो सकती है। अजिंक्य रहाणे टीम में नंबर 4 की कमी पूरी कर सकते हैं। रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 90 वनडे मैच खेले है। जिसमे तीन शतक और 24 अर्धशतक शामिल है।