IPL-2019 के वो बेहतरीन कैच, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया...VIDEO
IPL-2019 के वो बेहतरीन कैच, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया...VIDEO
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन अपनी समाप्ती की ओर बढ़ रहा है। रविवार को इस सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की बीच खेला जाएगा, जहां एकतरफ इस सीजन में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम सीमा तक पहुंच गया था, वहीं दूसरी तरफ कुछ कंट्रोवर्सी ने इस सीजन को अबतक का बेस्ट IPL बना दिया है।
इस साल IPL में खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से भी दर्शकों का दिल जीत लिया। कुछ प्लेयर्स ने तो अपनी सूझबूझ से छक्के को भी कैच में बदल दिया और सभी दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। आइए देखते हैं इस सीजन में अब तक के बेस्ट कैच, जिसने मैच का पासा पलट दिया।
ऐसे ही कुछ और कैच ने दर्शकों को खूब मनोरंजित किया। इसमें जोस बटलर (RR VS KXIP), ऋषभ पंत (DC VS KKR), श्रेयल गोपाल (RR VS CSK), केन विलियमसन (SRH VS KKR), ध्रुव शोरे (CSK VS RCB), स्टीव स्मिथ (RR VS SRH), जॉनी बेयरस्टो (SRH VS CSK), जयदेव उनदकट (RR VS SRH) और दिनेश कार्तिक (KKR VS MI) के द्वारा लिए गए कैच शामिल हैं।
यह मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। दिल्ली के कॉलिन इंग्रम ने क्रिस गेल के शॉट को बाउंड्री लाइन पर लपक लिया था। हालांकि वह खुद को बैलेंस नहीं कर सके और बाउंड्री के उस पार जाने लगे। इस दौरान उन्होंने कुछ ही दूर पर खड़े अक्षर पटेल की तरफ गेंद फेंक दिया और खुद बाउंड्री लाइन की दूसरी तरफ गिर गए। इस कैच ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
यह मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने लॉन्ग ऑफ से भागते हुए एक बेहतरीन कैच लपका था। फाफ आगे की तरफ भागते हुए हवा में डाइव मारकर यह कैच लपका था।
यह मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की बीच खेला गया। राजस्थान ने चेन्नई के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 15 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। केदार जाधव और अंबाती रायडू क्रीज पर मौजूद थे। छठे ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जाधव ने कवर के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश की, जिसे वहां पर फील्डिंग कर रहे बेन स्टोक्स ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाते हुए पकड़े लिया था।
यह मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 6 रन तक टीम ने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद सुरेश रैना और केदार जाधव ने पारी संभालने की कोशिश की। पांचवें ओवर में जेसन बेहरनडोर्फ की गेंद पर रैना ने प्वाइंट के ऊपर से एक लंबा शॉट लगाया, जिसे कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री लाइन पर हवा में जंप मारते हुए एक हाथ से पकड़ लिया। इस कैच की बदौलत मुंबई यह मैच 37 रनों से जीतने में कामयाब रही थी।
यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों ने केवल 10 ओवर में 110 रन बना लिए। इसके बाद 11वें ओवर में श्रेयस गोपाल की बॉल पर बेयरस्टो ने बड़ा शॉट लगाया, जिसे धवल कुलकर्णी ने हवा में उड़ते हुए लपक लिया। यह कैच इतनी बेहतरीन थी कि दर्शकों ने खड़े होकर धवल कुलकर्णी का अभिवादन स्वीकारा।
यह मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे। तभी पंजाब के केएल राहुल ने 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे स्टीवन स्मिथ का एक बेहतरीन कैच लपका। राहुल ने दौड़ते हुए डाइव मारकर यह कैच पकड़ा था और राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद राजस्थान के विकेट गिरते गए और राजस्थान की टीम यह मैच 14 रनों से हार गई।