IPL 12: हैदराबाद-पंजाब का मैच आज, दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की जंग
IPL 12: हैदराबाद-पंजाब का मैच आज, दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की जंग
- IPL का 48वां मैच आज हैदराबाद और पंजाब के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 48वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। इस सीजन में हैदराबाद-पंजाब के बीच यह दूसरा मैच होगा। पहले मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था। अब हैदराबाद यह मैच जीतकर पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं पंजाब यह मैच जीतकर 2 अंक और अपने खाते में जोड़ना चाहेगी।
इस सीजन में दोनों टीमों का यह 12वां मैच होगा। हैदराबाद ने अब तक खेले गए अपने 11 मैचों में से 5 जीते हैं और 6 हारे हैं। वहीं पंजाब ने अपने 11 मैचों में से 5 जीते हैं और 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में हैदराबाद 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं पंजाब के भी 10 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट कम होने के कारण 6वें नंबर पर है। अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों का यह मैच जीतना बेहद जरुरी है। जो टीम यह मैच जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं। जिसमें से हैदराबाद ने 9 और पंजाब ने 4 मैच जीते हैं। हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच हुए हैं। जिसमें से हैदराबाद 5 और पंजाब केवल 1 मैच जीतने में सफल रही है। इस हिसाब से देखा जाए तो केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब पर भारी पड़ेगी।
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : केन विलियम्सन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, अग्निवेश अयाची, सैम करन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, मोएसेस हेनरिक्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, करुण नायर, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केएल राहुल, अंकित राजपूत, सिमरन सिंह, एंड्रयू टॉय, वरुण चक्रवर्ती, हार्डुस विलजोएन।