हार के बाद बल्लेबाजों के बचाव में उतरे अय्यर, कहा- पिच पर रन बनाना मुश्किल था

हार के बाद बल्लेबाजों के बचाव में उतरे अय्यर, कहा- पिच पर रन बनाना मुश्किल था

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-27 04:27 GMT
हार के बाद बल्लेबाजों के बचाव में उतरे अय्यर, कहा- पिच पर रन बनाना मुश्किल था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के पांचवें मैच में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराया। मैच हारने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया। उन्होंने मैच के बाद कहा कि, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था। हमने पहले भी यहां कुछ मैच खेले हैं। मुझे पता था कि यह विकेट धीमा होने वाला है और यह धीमा हो भी रहा था। इसी वजह से हमने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

दिल्ली ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन ही बना पाई। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अय्यर ने कहा, मैच में हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10-15 रन कम बनाए, लेकिन मैं इसके लिए बल्लेबाजों को दोष नहीं दूंगा। खेल में यह होता रहता है, ऐसी स्थिति में आप किसी को दोष नहीं दे सकते। इस मैच से हमें काफी कुछ सीखनें को मिला है। हम मैच को अंत तक लेकर गए, इसलिए यह हमारी टीम के लिए अच्छी बात है।

Tags:    

Similar News