IND VS WI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, भुवनेश्वर बाहर- शार्दूल को मौका

IND VS WI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, भुवनेश्वर बाहर- शार्दूल को मौका

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-14 04:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराने के बाद टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर है। सीरीज से पहले टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है। वहीं शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। 

भुवनेश्वर वेस्टइंडीज के साथ हुए टी-20 सीरीज में खेले थे। इस सीरीज का अंतिम मैच मुंबई में बुधवार को खेला गया था। उस मैच के दौरान भुवनेश्वर ने ग्रोइन इंजुरी की शिकायत की थी। इसके बाद भुवनेश्वर का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें पता चला कि उन्हें हार्निया की समस्या है। वनडे सीरीज का पहला मैच 15 दिसम्बर को चेन्नई में खेला जाना है।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

भारत और वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: 

- वनडे में वेस्टइंडीज का खिलाफ भारत का सर्वाधिक स्कोर 418 है। भारत ने यह 2011 में बनाया था।
- वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 333 रन है। वेस्टइंडीज ने 1983 में बनाया था। 
- विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं। 
- क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ 41 मैचों में 32.53 की औसत से 1334 रन बनाए हैं।
- शाई होप ने भारत के खिलाफ 14 मैचों में 471 रन बनाए हैं। 

 

Tags:    

Similar News