भारतीय टीम ने ऐसा मनाया जीत का जश्न, कप्तान रोहित को शैम्पने से नहलाया, देखें वीडियो 

भारत बनाम इंग्लैंड भारतीय टीम ने ऐसा मनाया जीत का जश्न, कप्तान रोहित को शैम्पने से नहलाया, देखें वीडियो 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-18 05:54 GMT
भारतीय टीम ने ऐसा मनाया जीत का जश्न, कप्तान रोहित को शैम्पने से नहलाया, देखें वीडियो 

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लैंड के दौरे पर पिछली साल 5 मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच, 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम ने यहां मैनचेस्टर में वन-डे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच जीतकर एवं वनडे सीरीज पर कब्जा जमाकर, इसका सुखद अंत किया। भारतीय टीम ने टेस्ट मैच हरने के बाद और स्थगित सीरीज को 2-2 से ड्रा करवाने के बाद, यहां कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 एवं वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। 

भारतीय टीम के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद जश्न तो बनता है और वो देखने को भी मिला, जब रोहित विजेता ट्रॉफी लेकर आए तब पूरी टीम ने उन्हें शैम्पेन से नहला दिया। इस बीच रोहित ट्रॉफी के साथ टीम फोटो के लिए कहते हुए नजर आए लेकिन धवन, पंत और कोहली नहीं माने और रोहित को शैम्पेन से जमकर नहलाया। इस बीच रोहित ने ट्रॉफी डेब्यूटांट अर्शदीप सिंह को थमाई। 

आप भी इस वीडियो को देखकर एन्जॉय करे -

आपको बता दे, भारत ने वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले को ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की जबरदस्त बल्लेबाजी और इन दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए हुई 133 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी। पंत ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया और 113 गेंदों पर 2 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 125 रन की नायाब पारी खेली वहीं हार्दिक ने 55 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। इससे पहले पंड्या ने गेंदबाजी के दौरान 4 विकेट भी चटकाए थे। 

Tags:    

Similar News