भारत ने श्रीलंका को दी 62 रन से मात, ईशान किशन ने खेली 89 रन की ताबड़तोड़ पारी
भारत बनाम श्रीलंका भारत ने श्रीलंका को दी 62 रन से मात, ईशान किशन ने खेली 89 रन की ताबड़तोड़ पारी
- ईशान किशन ने मात्र 56 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 89 रन की नायब पारी खेली
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए तीन मैचों के पहले टी-20 मुकाबले में ईशान की धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 62 रन से पटखनी दी। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जहां भुवि ने पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हाथ खोलना का मौका नहीं दिया जिस वजह से मेहमानों ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। इसके चलते पूरी टीम 20 ओवरों में महज 137 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए चरित असलंका ही कुछ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
भारत के लिए भुवनेश्वर और वेंकटेश ने दो-दो वहीं जडेजा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 199 रन बनाए।
ईशान किशन ने मात्र 56 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 89 रन की नायब पारी खेली। उधर, श्रेयस ने भी मात्र 28 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और जडेजा ने क्रमशः 44 और 3 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और कप्तान दासुन शनका ने एक-एक विकेट लिया।