Ind Vs SL 1st T-20: बारिश के चलते पहला मैच धुला, अब इंदौर में अगला मुकाबला
Ind Vs SL 1st T-20: बारिश के चलते पहला मैच धुला, अब इंदौर में अगला मुकाबला
- भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला
- गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा मैच
- तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की टीम में वापसी
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया। ये मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था।भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकी तो अंपायरों ने ग्राउंड का कई बार इंस्पेक्शन किया। आखिरकर गिली आउटफील्ड की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा।
इस मैच में चोट से उबरे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की टीम में वापसी हुई था। हालांकि 15 सदस्यीय दल में शामिल मनीष पांडेय, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था।
प्लेइंग XI:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका, इसुरू उडाना, वनिंदु हसरंगा, लहिरू कुमारा।
Not the news that we would want to hear, but the 1st T20I between India and Sri Lanka has been abandoned due to rain.
— BCCI (@BCCI) January 5, 2020
See you in Indore #INDvSL pic.twitter.com/72ORWCt2zm