क्रिकेट: WI के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्वर- शमी की टी-20 में वापसी
क्रिकेट: WI के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्वर- शमी की टी-20 में वापसी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है जबकि क्रुणाल पंड्या को टीम से बाहर बैठाया गया है।
एक साइड स्ट्रेन और हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे से भुवनेश्वर को वापस लौटना पड़ा था। ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।
दोनों स्क्वाड में श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की मौजूदगी के बावजूद अनुभवी केदार जाधव वनडे में जगह बनाने में सफल रहे।
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।
T20I स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
सीरीज शेड्यूल: तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच मुंबई में छह दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।
T-20
पहला टी-20 इंटरनेशनल 6 दिसंबर (शुक्रवार) को शाम 7 बजे मुंबई में है
दूसरा टी-20 इंटरनेशनल 8 दिसंबर (रविवार) को तिरुवनंतपुरम में शाम 7 बजे है
तीसरा टी-20 इंटरनेशनल 11 दिसंबर (बुधवार) को हैदराबाद में शाम 7 बजे है
वनडे
पहला वनडे 15 दिसंबर (रविवार) को चेन्नई में दोपहर 2 बजे है
दूसरा ओडीआई 18 दिसंबर (बुधवार) को विशाखापट्टनम में दोपहर 2 बजे है
तीसरा ओडीआई 22 दिसंबर (रविवार) को दोपहर 2 बजे कटक में है
ALERT: #TeamIndia for the upcoming @Paytm series against West Indies announced. #INDvWI pic.twitter.com/7RJLc4MDB1
— BCCI (@BCCI) November 21, 2019