निर्णायक मुकाबले में आज आमने-सामने होगी भारत और साउथ अफ्रीका, बस बारिश न बन जाए विलेन 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका निर्णायक मुकाबले में आज आमने-सामने होगी भारत और साउथ अफ्रीका, बस बारिश न बन जाए विलेन 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-11 06:34 GMT
हाईलाइट
  • शिखर धवन को बनाने होंगे रन
  • सीरीज 1-1 की बराबरी पर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर आज तीन वन डे मैचों की सीरीज के आखिरी एवं निर्णायक मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होने वाले हैं। लेकिन फिलहाल, मैच पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बारिश होने की संभावनाएं हैं। अगर मैच नहीं होता है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूट जाएगी, जिससे भारत की धरती पर पिछले 12 साल से चला आ रहा वन-डे सीरीज ना हारने का रिकॉर्ड बना रहेगा। बता दें, पहले मुकाबले में जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने नौ रनों से जीत हासिल की थी, जबकि भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया था। 

ऐसी होगी पिच

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच स्पिनरों को भी मदद करती है। जो भी टीम टॉस जीतती है निश्चित ही गेंदबाजी का फैसला करेगी क्योंकि दूसरी पारी में ओस आने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। ऐसे में गेंद स्किड कर सकती है और बॉलिंग करना आसान नहीं होगा। बारिश आने की संभावनाओं के बीच अगर पूरे 50-50 ओवर्स का खेल नहीं होता है तो दूसरी बैटिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता है। 

शिखर धवन को बनाने होंगे रन 

अगर भारत को आज के मुकाबले में जीतना है तो उसके दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले दो मुकाबलो में भारतीय सलामी जोड़ी ठोस शुरुआत दिलाने में असफल रही है। गब्बर पिछले दो मैचों में मात्र 17 रन बना पाए, जबकि गिल के बल्ले से महज 31 रन निकले हैं। उधर, टीम का मिडिल आर्डर शानदार फॉर्म में है। श्रेयस अय्यर और सैमसन ने जहां अपने प्रदर्शन में इस सीरीज में निरंतरता दिखाई है वहीं पिछले मैच में ईशान शानदार लय में दिखे थे।  

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्किया और एंडिले फेहलुक्वायो

Tags:    

Similar News