भारत और पाकिस्तान ने जीते अभ्यास मैच
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप भारत और पाकिस्तान ने जीते अभ्यास मैच
- भारत की पारी में हृषिता बासु ने 28 और ऋचा घोष ने 12 रन बनाये
डिजिटल डेस्क,दुबई। भारत, पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के अपने अभ्यास मैच जीत लिए। आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम के अनुसार शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 18 रनों से हरा दिया। भारत ने आठ विकेट पर 97 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 79 रन ही बना सकी। शेफाली ने अपने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके। पार्शवी चोपड़ा ने तीन ओवर में 14 रन पर दो विकेट लिए।
भारत की पारी में हृषिता बासु ने 28 और ऋचा घोष ने 12 रन बनाये। अन्य मैचों में इंडोनेशिया ने जिम्बाब्वे को, पाकिस्तान ने आयरलैंड को, श्रीलंका ने यूएई को, न्यूजीलैंड ने रवांडा को, इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को और स्कॉटलैंड ने अमेरिका को हराया।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.