टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड होगा पहला शिकार!

टी-20 सीरीज टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड होगा पहला शिकार!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-09 12:04 GMT
टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड होगा पहला शिकार!
हाईलाइट
  • भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है
  • रोहित पहले भी टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर चुके हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अब रोहित शर्मा संभालेंगे। रोहित टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी आराम कर सकते हैं। बता दें कि, टीम का टी20 वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो चुका है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपना अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला और उन्हें जीत भी मिली। वहीं अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है।

सोमवार को भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने अंतिम मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हराया था। इसी के साथ रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच बनाए जा चुके हैं। 

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों की मानें तो, रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में कप्तान रहेंगे। वे पहले टेस्ट में कप्तानी करेंगे। इतना ही नहीं टी-20 सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे और टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे ही उप-कप्तान रहेंगे।

मालूम हो कि, रोहित शर्मा इससे पहले भी टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 19 टी20 मैच में कप्तानी की है। इसमें से टीम इंडिया ने 15 मुकाबले जीते हैं।

इतना ही नहीं इस दौरान रोहित ने 42 की औसत से 712 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वे बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।

Tags:    

Similar News