क्रिकेट: ICC ने कहा, मैच ड्रॉ होने पर सुपर ओवर की जगह 'रॉक-पेपर-सीज़र्स' से तय हो विजेता

क्रिकेट: ICC ने कहा, मैच ड्रॉ होने पर सुपर ओवर की जगह 'रॉक-पेपर-सीज़र्स' से तय हो विजेता

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-12 06:14 GMT
क्रिकेट: ICC ने कहा, मैच ड्रॉ होने पर सुपर ओवर की जगह 'रॉक-पेपर-सीज़र्स' से तय हो विजेता
हाईलाइट
  • ICC ने मजाकिया अंदाज में कहा
  • मैच ड्रॉ होने पर सुपर ओवर की जगह रॉक-पेपर-सीज़र्स से तय हो विजेता
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज में दो मैचों का फैसला सुपर ओवर से हुआ था

डिजिटल डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को कहा, मैच ड्रॉ होने पर टीमों को सुपर ओवर की जगह रॉक-पेपर-सीज़र्स से विजेता तय करना चाहिए। ICC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर न्यूजीलैंड के जेम्स निशम द्वारा शेयर की गई फोटो पर रिप्लाई कर मजाकिया अंदाज में लिखा, मैच ड्रॉ होने पर सुपर ओवर की जगह रॉक-पेपर-सीज़र्स से विजेता का फैसला करना चाहिए ?

निशम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बे ओवल में तीसरे वनडे के दौरान अपनी और भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल की एक फोटो शेयर कर लिखा था, रॉक-पेपर-सीज़र्स?। फोटो में दोनों खिलाड़ी रॉक-पेपर-सीज़र्स खेलते दिखाई दे रहे हैं। ICC ने नीशम के पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा, शायद हम सुपर ओवर के बजाय ऐसा कर सकते हैं?। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज में तीसरे और चौथे मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ था। टीम इंडिया ने दोनों बार जीत हासिल की थी। 

Tags:    

Similar News