ICC world cup 2019: इंग्लैंड ने अपने दूसरे वार्म-अप मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया
ICC world cup 2019: इंग्लैंड ने अपने दूसरे वार्म-अप मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड ने ICC वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपने दूसरे वार्म-अप मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन बनाते हुए मैच जीता। इंग्लैंड की इस जीत में जेसन रॉय ने अहम भूमिका निभाई।
England win by nine wickets!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) 27 May 2019
Jason Roy starred with the bat, scoring a brilliant 46-ball 89* as the hosts chased down a target of 160 in just 17.3 overs.#ENGvAFG SCORECARD https://t.co/SzGKq3zHPm pic.twitter.com/hLrcExVORw
इंग्लैंड के लिए रॉय ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 46 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 89 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन का योगदान दिया। जो रूट 29 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए एकमात्र विकेट मोहम्मद नबी ने लिया।
वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। नूर अली जादरान ने 30, हसमातुल्लाह शाहिदी ने 19, कप्तान गुलबदीन नाइब ने 14 रन बनाए। दौलत जादरान 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और जोए रूट ने 3-3 विकेट झटके। बेन स्टोक्स और मोइन अली को 1-1 सफलता मिली। इंग्लैंड को अपने पहले वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि अफगानिस्तान ने अपने पहले वार्म-अप मैच में पाकिस्तान को हराया था।