अमन खान की जुझारू पारी के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, दिल्ली कैपिटल्स ने टेबल टॉपर गुजरात को दिया बड़ा झटका
Gujarat Titans vs Delhi Capitals अमन खान की जुझारू पारी के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, दिल्ली कैपिटल्स ने टेबल टॉपर गुजरात को दिया बड़ा झटका
- सीजन के पहले राउंड में गुजरात ने दिल्ली को मात दी थी
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक लो-स्कोरिंग एनकाउंटर में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 5 रनों से मात दी। इस धमाकेदार जीत के साथ दिल्ली की टीम ने सीजन के पहले राउंड में मिली हार का बदला लिया। दिल्ली की इस जीत में युवा बल्लेबाज अमन खान और उनके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई।
अमन खान की फिफ्टी ने बचाई दिल्ली की लाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर इनफॉर्म ओपनर फिल सॉल्ट को गवां दिया। जिसके बाद अगले ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी स्विंग की प्रदर्शनी लगाते हुए एक के बाद एक दिल्ली की तीन और बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। पावरप्ले के अंदर ही आधी टीम के आउट हो जाने के बाद इनफॉर्म अक्षर पटेल और युवा अमन खान ने दिल्ली की पारी संभालते हुए लगभग 10 ओवरों में 50 रनों की अच्छी साझेदारी निभाई। अक्षर पटेल 27 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। लेकिन अमन खान ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए 51 रनों की पारी खेलकर अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी लगाई। युवा रिपल पटेल ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 13 गेंदों में 23 रनों की अहम पारी खेली। जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गवांकर 130 रनों के सम्मानजनक टोटल तक पहुंच सकी। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने महज 11 रन देकर चार बल्लेबाजों का शिकार किया।
हार्दिक पांड्या ने जुझारू अर्धशतकीय पारी गई बेकार
अपने होम ग्राउंड छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी खराब रही। टीम के दोनों इनफॉर्म ओपनर्स ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और विजय शंकर ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेले। लेकिन इशांत शर्मा ने शंकर और फिर कुलदीप यादव ने डेविड मिलर को आउट कर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर की जोड़ी ने करीब 10 ओवरों में 62 रनों की शानदार साझेदारी कर गुजरात की मुकाबले में वापसी कराई। अंतिम तीन ओवरों में गुजरात को 37 रनों की जरुरत थी, जिसके दबाव में मनोहर 26 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन राहुल तेवतिया ने नॉर्किया को तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर मुकाबले को आखिरी ओवर में लेकर गए। जहां गुजरात को जीत के लिए 12 रनों की जरुरत थी, लेकिन इशांत शर्मा ने अपने अनुभव का कमाल दिखाते हुए राहुल तेवतिया को आउट कर दिल्ली को एक शानदार जीत दिलाई। हालांकि इस जीत के बावजूद दिल्ली की टीम अभी भी प्वॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे ही बनी हुई है।
दिल्ली के गेंदबाजों ने दिखाया दम
पारी के आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 12 रनों की जरुरत थी, लेकिन इशांक शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज छह रन देकर तेवतिया को आउट किया और दिल्ली को 5 रनों से जीत दिलाई।
पारी के 19वें ओवर में राहुल तेवतिया ने नॉर्किया को तीन छक्के लगाकर मुकाबले को अंतिम ओवर में लेकर गए।
पारी के 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया और मुकाबले को आखिरी तीन ओवरों में लेकर गए।
पारी के 15वें और 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक-एक चौके लगाकर कुल 18 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।
पारी के 10वें ओवर में मनोहर ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में कुलदीप यादव ने डेविड मिलर को बोल्ड कर गुजरात को चौथा झटका दिया।
पारी के पांचवें ओवर में इशांत शर्मा ने एक चौका खाने के बाद अपनी स्लोवर गेंद पर विजय शंकर को बोल्ड किया।
पारी के चौथे ओवर में नॉर्किया ने अपनी पेस से इनफॉर्म शुभमन गिल को छकाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ही ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर खलील अहमद ने ऋद्धिमान साहा को मेडन ओवर डालते हुए आखिरी गेंद पर आउट किया।
मोहम्मद शमी ने ढाया कहर
अंतिम दो ओवरों में एक बार फिर से गुजरात के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए अमन खान और रिपल पटेल को पवेलियन भेजकर दिल्ली के स्कोर को 130 रनों पर रोक दिया।
पारी के 18वें ओवर में अमन खान ने एक शानदार छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 17वें ओवर में रिपल ने दो और अमन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के 16वें ओवर में अमन खान ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में सेट हो चुके अक्षर पटेल बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में राशिद खान को कैच थमा बैठे।
पारी के दसवें ओवर में अक्षर पटेल ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के आठवें ओवर में अमन खान ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में एक चौका खाने के बावजूद शमी ने ओवर में महज चार रन दिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में लिटिल ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन दिए।
पारी के पांचवें ओवर में मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक मनीष पांडे और प्रियम गर्ग को आउट कर दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन भेजा।
पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने दिल्ली को तीसरा झटका देते हुए राइली रूसो का शिकार किया।
पारी के दूसरे ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटे। लेकिन रूसो ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने इनफॉर्म फिल सॉल्ट को मिलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, इशांत शर्मा।
गुजरात टाइटन्स- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।