इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 63 रन से हराया
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 63 रन से हराया
- तीसरे टी20 में 63 रन से हराकर सात मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है
डिजिटल डेस्क, कराची। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में मिली दस विकेट की करारी वार से वापसी करते हुए पाकिस्तान को तीसरे टी20 में 63 रन से हराकर सात मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाजों बेन डकेट (70 नाबाद) और हैरी ब्रूक (81 नाबाद) ने अर्धशतक बनाये जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 221/3 का विशाल स्कोर बनाया और पाकिस्तान को 158/8 पर रोककर शुक्रवार शाम शानदार जीत हासिल की।
यह इंग्लैंड का इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर था जिसमें डकेट और ब्रूक के बीच 139 रन की साझेदारी की अहम भूमिका रही। डकेट ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया जबकि ब्रूक ने आठ चौके और पांच छक्के मारे। इस जोड़ी ने आखिरी 10 ओवर में 132 रन जोड़े जिसमें 69 रन आखिरी पांच ओवर में आये।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 24 रन पर तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने सर्वाधिक नाबाद 65 रन बनाये।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.