गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन, सुदर्शन ने दिखाई अपनी क्लास, गुजरात की लगातार दूसरी जीत
Delhi Capitals vs Gujarat Titans गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन, सुदर्शन ने दिखाई अपनी क्लास, गुजरात की लगातार दूसरी जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थी। तीन साल बाद अपने होम ग्राउंड अरूण जेटली स्टेडियम में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को डिफेंडिंग चैम्पियन के हाथों सीजन की लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी और गुजरात की टीम ने 6 विकटों से मुकाबले को अपने नाम किया। गुजरात के गेंदबाज एक बार फिर से उसकी जीत में हीरो साबित हुए। वहीं युवा बल्लेबाज सुदर्शन ने भी मुश्किलों में फंसी अपनी टीम के लिए धमाकेदार पारी खेलते हुए नाबाद अर्धशतक ठोका।
गुजरात ने गेंदबाजों ने दिखाया दम
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी लगातार दूसरे मैेच में फेल साबित हुई। शुरुआती दस ओवर में गुजरात के तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और दिल्ली के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद राशिद खान ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए दिल्ली के लोअर मीडिल ऑर्डर को भी रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। लेकिन उपकप्तान अक्षर पटेल ने महज 22 गेंदों में 37 रनों की पारी खेल टीम को 160 रनों के पार पहुंचाया। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए।
सुदर्शन और मिलर ने दिलाई दूसरी जीत
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने कप्तान समेत कुल तीन विकेट गवां दिए। लेकिन इसके बाद युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे विजय शंकर ने 53 रनों की साझेदारी कर टीम को मुकाबले में वापसी कराई। विजय शंकर 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन सुदर्शन ने अपनी क्लास जारी रखते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेल गुजरात को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। टीम में वापसी कर रहे डेविड मिलर ने भी आखिरी में उतरकर 31 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दिल्ली की ओर से नॉर्किया ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।
दिल्ली कैपिटल्स को चीयर करने पहुंचे थे ऋषभ पंत
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 4, 2023
सुदर्शन ने दिखाई अपनी क्लास
पारी के 17वेें ओवर में युवा सुदर्शन ने एनरिक नॉर्किया को एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोरकर मुकाबले पर गुजरात की पकड़ मजबूत कर दिया।
पारी के 16वें ओवर में मिलर ने मुकेश कुमार के खिलाफ दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन जोड़ लिए।
पारी के 14वें ओवर में मिचेल मार्श ने सेट विजय शंकर को आउट कर दिल्ली की मुकाबले में वापसी कराई।
पारी के 10वें और 11वें ओवर में भी शंकर और सुदर्शन ने क्रमश: 9 और 8 रन जोड़कर टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया।
कप्तान के आउट होने के बाद शंकर और सुदर्शन ने टीम की पारी संभाली और अगले तीन ओवरों में 20 रन जोड़ लिए।
पावरप्ले की आखिरी गेंद पर खलील अहमद ने विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा।
अपना दूसरा ओवर करने आए एनरिक नॉर्किया ने इस ओवर की भी पहली गेंद पर शुभमन को बोल्ड कर गुजरात को दूसरा झटका दिया। हालांकि इसी ओवर में सुदर्शन ने छक्का और हार्दिक ने चौका जड़कर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया ने तेज गति से रन बना रहे साहा को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के पहले ही ओवर में साहा ने इम्पैक्ट प्लेयर खलील अहमद के खिलाफ दो चौके और एक छक्के की मदद से कुल 14 रन बटोर लिए।
लगातार दूसरे मैच में फेल हुई दिल्ली की बल्लेबाजी
पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने एक छक्का खाने के बाद अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली के टोटल को 165 के नीचे रोक दिया।
पारी के 19वें ओवर में एक छक्का खाने के बाद राशिद खान ने अमन खान को पवेलियन भेजा।
पारी के 18वें ओवर में अक्षर पटेल ने लिटिल को एक छक्का लगाते हुए ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के 17वें ओवर में राशिद खान ने सरफराज को आउट कर उनकी जुझारू पारी को समाप्त किया।
पारी के 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने राशिद खान को एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के 13वें ओवर में अपना पहला ओवर करने आए राशिद खान ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक पोरेल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
पारी के 12वें ओवर में भी पोरेल ने यश दयाल को एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए। हालांकि इसी ओवर में जोशुआ लिटिल ने सरफराज खान का एक कैच टपका दिया।
पारी के 11वें ओवर में पोरेल ने जोसेफ को एक शानदार छक्का लगाते हुए ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के 10वें ओवर में सरफराज खान ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ एक चौके की मदद से कुल 8 रन बटोर लिए।
पारी के 9वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने पहले वॉर्नर और फिर रूसो को एक के बाद एक दिल्ली को दो झटके दिए।
पारी के 8वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने सरफराज और वॉर्नर को बांधकर रखा और महज 4 रन खर्च किए।
पावरप्ले के बाद अगले ही ओवर में कप्तान वॉर्नर ने एल्जारी जोसेफ के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कुल 11 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के खिलाफ 10 रन बटोरकर दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में पचास का आंकड़ा पार किया।
अपना तीसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर चौका खाने के बाद मार्श को बोल्ट कर पवेलियन भेज दिया। हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर एक बार फिर से वॉर्नर ने उन्हें एक और चौका लगा दिया।
पारी के चौथे ओवर में जोशुआ लिटिल ने वॉर्नर को परेशान करते हुए लगातार पांच गेंदे डॉट फेंक दी। लेकिन आखिरी गेंद पर लिटिल अपनी लेंथ से भटक गए और फुल टॉस डाल बैठे जिसकी वजह से गेंद बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री तक पहुंच गई।
पारी के तीसरेओवर में भी मोहम्मद शमी अपनी लाइन लेंथ नहीं पकड़ पा रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार बाउंसर की मदद से पृथ्वी शॉ को पवेलियन भेजा।
पारी के दूसरे ओवर में भी वॉर्नर ने जोशुआ लिटिल पर हल्ला बोलते हुए ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी का पहला ही ओवर बेहद रोमांचक रहा जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी लहराती गेंदों से विपक्षी कप्तान वॉर्नर को परेशान किया। हालांकि स्विंग की खोज में शमी ने कुल 7 रन एक्सट्रा दे दिए। लेकिन इसी ओवर में वॉर्नर की किस्मत ने उनका साथ दिया और शमी की तेज गेंद स्टंप पर लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरी।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 4, 2023
पिछले सीजन दिल्ली को हरा चुकी है गुजरात
दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत की बात करें तो पिछले सीजन आईपीएल का हिस्सा बनने वाली गुजरात की टीम केवल एक बार ही दिल्ली कैपिटल्स के सामने आई है। जहां गुजरात की टीम ने दिल्ली को मात दी थी।
स्पिन गेंदबाजों को सपोर्ट करेगी दिल्ली की पिच
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से धीमी रहती है, जिसकी वजह से स्पिनर्स को यहां मदद मिलती है और मीडिल ओवर्स में स्पिनर्स विपक्षी बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कसते हैं। हालांकि मैदान छोटा और आउट फिल्ड तेज होने की वजह से यहां रन भी खूब बनते हैं। दिल्ली की पिच पर पहली पारी में औसतन स्कोर 170 रन का है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया।
गुजरात टाइटन्स- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।