गत चैंपियन रादुकानू और दो बार की विजेता ओसाका पहले दौर में बाहर
यूएस ओपन गत चैंपियन रादुकानू और दो बार की विजेता ओसाका पहले दौर में बाहर
डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। गत यूएस ओपन चैंपियन एमा रादुकानू और दो बार की विजेता नाओमी ओसाका वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गयीं। उन्हें अपने पहले दौर के मैचों में क्रमश: एलिज कोर्नेट और डेनियल कोलिन्स से बुधवार (भारतीय समयानुसार) को हार का सामना करना पड़ा। लगातार रिकॉर्ड तोड़ 63वां ग्रैंड स्लैम खेल रही फ्ऱांस की एलिज कोर्नेट ने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में रादुकानू के खिताब बचाने के अभियान का पहले ही दौर में अंत करते हुए 6-3, 6-3 से जीत हासिल की।
गत जुलाई में रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचीं रादुकानू पहले राउंड में बाहर होने के बाद जल्द ही टॉप 75 से बाहर हो जाएंगी। 19वीं सीड अमेरिका की डेनियल कोलिन्स जुलाई से पहली बार खेल रही थीं। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बेसलाइन से कमाल के स्ट्रोक प्ले का प्रदर्शन किया और दो बार की चैंपियन ओसाका को 7-6(5), 6-3 से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनलिस्ट कोलिन्स ने ओसाका के खिलाफ चार मौकों पर यह पहली जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला स्पेन की क्रिस्टिना बुस्का से होगा।
37वें रैंक की 32 वर्षीय कोर्नेट की इस सत्र में पांच टॉप 20 खिलाड़ियों के खिलाफ जीत हो गयी हैं। उन्होंने विम्बलडन में नंबर एक ईगा स्वीयातेक को और मेलबोर्न में रोमानिया की सिमोना हालेप को हराया था।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.