रॉयल चैलेंजर्स के सामने सुपर जायंट्स की चुनौती, चिन्नास्वामी में होगी विराट और राहुल की भिड़ंत

आईपीएल 2023 रॉयल चैलेंजर्स के सामने सुपर जायंट्स की चुनौती, चिन्नास्वामी में होगी विराट और राहुल की भिड़ंत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-10 10:32 GMT

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं। जहां बैंगलोर की टीम अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता से हारकर अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है। वहीं लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड पर हैदराबाद को हराकर यहां पहुंची है। दोनों टीमों के बीच बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है। जहां लखनऊ की टीम पिछले साल आरसीबी से मिली दो हारों का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

दोनों टीमों ने की सीजन की अच्छी शुरुआत

भारतीय और विदेशी सुपरस्टार्स से भरी लखनऊ और बैंगलोर दोनों ही टीमों के लिए आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत अच्छी रही है। राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने सीजन में खेले तीन मुकाबले में से दो में जीत हासिल की है। जबकि फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम को दो मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार मिली है। दोनों ही टीमों ने अपने होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसलिए इस मुकाबले में भी बैंगलोर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। 

बैंगलोर के हाथों हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी लखनऊ

आईपीएल के पिछले सीजन ही लीग में शामिल हुई लखनऊ की टीम ने क्वालिफायर्स में अपनी जगह बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी। लेकिन बैंगलोर के सामने राहुल की सुपर जायंट्स फेल साबित हुए। दोनों टीमें अब तक दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। बड़े-बड़े सितारों की इस जंग में दोनों बार आरसीबी की टीम ने बाजी मारी है। इसलिए अपने होम ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले में भी आरसीबी की टीम एक मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ उतरकर लखनऊ पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। जबकि लखनऊ की टीम पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद

बैंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में फैंस को एक हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर देखने को मिल सकता है। चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। हालांकि शुरुआती ओवरों में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है, लेकिन बाद में यही पिच उनके लिए काल साबित होती है। चिन्नास्वामी के इस मैदान में चेज करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल या वनिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।

लखनऊ सुपरजायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्विंटन डी कॉक या निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

Tags:    

Similar News