ब्राजील ने सर्बिया को दी शिकस्त, रिचार्लिसन ने किए शानदार गोल

फीफा वर्ल्ड कप ब्राजील ने सर्बिया को दी शिकस्त, रिचार्लिसन ने किए शानदार गोल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-25 16:09 GMT
ब्राजील ने सर्बिया को दी शिकस्त, रिचार्लिसन ने किए शानदार गोल
हाईलाइट
  • सर्बिया ने 5 शॉट मारे
  • ब्राजील ने शानदार 22 शॉट मारे

डिजिटल डेस्क, दोहा। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शानदार शुरुआत की। शुक्रवार देर रात हुए मैच में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हरा दिया। वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील की ओर से ये दोनों गोल रिचार्लिसन ने किए। 

ब्राजील की ओर से नेमार और विनिसियस जूनियर के मौके गंवाने के बाद रिचार्लिसन ने अपने और अपनी टीम के लिए पहला गोल 62वें मिनट पर किया। जिसके बाद 73वें मिनट पर एक बार फिर से ब्राजील के लिए अगला गोल विनिसियस के क्रॉस पर रिचार्लिसन ने एक्राबैटिक गोल कर ब्राजील की जीत पक्की कर दी। 

ब्राजील की इस शानदार जीत के साथ वह अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है। इस ग्रुप का पहला मैच गुरुवार को स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच खेला गया था। जिसमें स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हरा दिया। इस वजह से स्विट्जरलैंड की टीम ग्रुप में टॉप पर आ गई। फिलहाल ग्रुप जी के ताजा पॉइंट्स टेबल की बात करे तो ब्राजील के बाद स्विट्जरलैंड दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं कैमरून तीसरे और सर्बिया सबसे निचले यानि चौथे स्थान पर है। ये दोनों टीमों के पास फिलहाल एक भी पॉइंट उपल्ब्ध नहीं है।  

62वें मिनट पर आया पहला गोल

इस मैच के फर्स्ट हाफ में स्कोर 0-0 था। जिसके बाद सेकेंड हाफ में मैच का पहला गोल 62वें मिनट पर आया। ब्राजील की ओर से फॉरवर्ड जूनियर ने बॉल को सर्बिया के गोल पोस्ट के पास ले गए। लेकिन वह गोल नहीं कर पाए। जिसके बाद लेफ्ट फॉरवर्ड विनिसयस जूनियर ने शॉट मारा। बॉल गोलकीपर से लग कर रिचार्लिसन के पास गई। फिर रिचार्लिसन ने कोई गलती नहीं करते हुए बॉल को सीधा गोल पोस्ट में डालकर मैच का पहला गोल अपने नाम किया। 

73वें मिनट पर आया एक्रोबैटिक गोल

ब्राजील की टीम ने अपने पहले गोल के बाद अटैक करना नहीं छोड़ा। टीम के सभी खिलाड़ियों ने बॉल पर पॉजीशन बनाये रखते हुए सर्बिया की टीम पर दबाव बनाये रखा। जिसके बाद 73वें मिनट में विनिसियस बॉल लेकर सर्बिया के गोल पोस्ट की ओर दौड़े। इस दौरान उन्हें दो डिफेंडर्स ने घेर रखा था। विनिसियस ने मौका पाकर अपने साथी खिलाड़ी रिचार्लिसन को बॉल क्रॉस की। रिचार्लिसन ने बॉल पर नजर बना कर रखी और बेहतरीन कंट्रोल दिखाते हुए एक्रोबैटिक गोल कर दिया।

सर्बिया ने 5 शॉट मारे, ब्राजील ने शानदार 22 शॉट मारे

रिचार्लिसन मैच के दौरान बेहतरीन फॉर्म में दिखे। वहीं ब्राजील की तरफ से खेल रहे विनिसियस जूनियर, नेमार और राफिन्हा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इनके शानदार खेल के ही बदौलत ब्राजील ने पूरे मैच के दौरान 22 शॉट लिए, इनमें 8 शॉट गॉलकीपर के टारगेट पर थे। वहीं सर्बिया की बात करें तो वह महज 5 शॉट ही लगा सकी। लेकिन ब्राजील टीम के डिफेंस के सामने सर्बिया एक भी गोल नहीं कर पाया।   

सर्बिया की टीम के पास मैच का 41% समय

शुक्रवार को खेले गए इस मैच के दौरान ब्राजील ने 582 पास और वही सर्बिया ने 406 पास किए। बता दें कि इस मैच में ब्राजील की टीम के पास 59% समय बॉल रही इस दौरान टीम को 6 कॉर्नर मिले। वहीं ब्राजील के विपक्षी टीम सर्बिया के पास 41% समय बॉल रही और उन्हें इस दौरान 4 कॉर्नर मिले। लेकिन, फिर भी सर्बिया की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। 

फर्स्ट हाफ में ब्राजील रही हावी

फर्स्ट हाफ में ब्राजील की टीम विपक्षी टीम सर्बिया पर काफी ज्यादा हावी रही। इस दौरान ब्राजील की टीम ने ज्यादा समय तक बॉल को अपने पास रखने में कामयाबी हासिल की। लेकिन फिर भी सर्बिया की टीम के सामने ब्राजील की टीम घुटने टेकते नजर आई और इस दौरान ब्राजील की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। फिर सेकंड हाफ में सर्बिया के टीम ने अटैक करना शुरू कर दिया। वहीं ब्राजील की टीम ने सही मौके इंतजार किया और फिर रिचार्लिसन ने एक के बाद एक दो गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई।


 

Tags:    

Similar News