न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी तय
खिलाड़ियों को आराम न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी तय
- बहुत खराब फॉर्म में भारतीय टीम
- भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या खराब फॉर्म से गुजर रहे है
- रोहित को आराम देकर
- राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के बाद भारत की नई क्रिकेट टीम का ऐलान होने वाला है। नई टीम इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके अंतर्गत कप्तान कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को नए कप्तान पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि खबर यह भी है कि रोहित शर्मा को भी आराम करने को कहा जा सकता है।
ऐसे में केएल राहुल इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए जा सकते हैं। इसी के साथ ही भारतीय टीम से कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है। इनमें हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार प्रमुख हैं। इनके स्थान पर चयनकर्ता नए खिलाड़ियों पर विश्वास जता रहे हैं।
हार्दिक पांडया अभी फिटनेस के चलते खराब फार्म से जूझ रहे हैं और भुवनेश्वर कुमार भी खराब फार्म के दौर से गुजर रहे हैं जिसके चलते आने वाले समय में इनकी छुट्टी हो सकती है। चयनकर्ता घरेलू मैचों में अधिक से अधिक नई प्रतिभाओं को अवसर देना चाहते हैं।
चयनकर्ता हार्दिक पांड्या के स्थान पर आईपीएल 2021 के सबसे अधिक रन बनाने वाले योद्धा ऋतुराज गायकवाड़ और भुवी के स्थान पर सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले आवेश खान को एक अवसर दे सकते हैं। साथ ही युजवेंद्र चहल की भी वापसी हो सकती है। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को विराम दिया जा सकता है। वेंकटेश अय्यर भी टीम इंडिया के सदस्य हो सकते हैं।
आस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आगामी टी20 विश्व कप की पिचों का ख्याल रखते हुए जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की नजरें टिक गई हैं। वह जल्द ही टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर के टी-20 सीरीज में शामिल होने के संकेत हैं। वही मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, शुभमन गिल टेस्ट सीरीज के लिए वापसी की कतार में है।
पीटीआई के खबर के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी से जब टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम तय करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के लिए न्यूजीलैंड सीरीज पूर्णकालिक टी20 कप्तान के रूप पहली सीरीज हो सकती हैं।
सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध कानपुर में 25 से 29 नवंबर और मुंबई में तीन से सात दिसंबर तक होने वाले दो टेस्ट मैचों से रोहित शर्मा को भी आराम दिया जा सकता है। वहीं यह इस प्रकार से भी हो सकता है कि जिन्हें टी-20 सीरीज में आराम दिया जाएगा उनकी टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है।
हालांकि कुछ खिलाड़ियों को दिसंबर के लास्ट में शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विश्राम दिया जा सकता है। मौजूदा घरेलू सत्र में फरवरी 2022 में वेस्टइंडिज के खिलाफ भारतीय टीम सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। ऐसे में 2023 विश्व कप से पहले बीसीसीआई दो साल की योजना तैयार कर रहा है।