वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश पस्त, 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश पस्त, 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट
- शाकिब ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली
डिजिटल डेस्क, एंटीगुआ। एक महीने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहली पारी में मात्र 103 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।
लड़खड़ाई टीम को थोड़ा सा सहारा कप्तान शाकिब ने दिया, जिन्होंने मध्यक्रम में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। शाकिब के अलावा तमीम इकबाल ने 29 वहीं लिटन दास ने 12 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं छू सका।
बता दे, टॉस जीतकर विंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम के गेंदबाजों ने समान उछाल का पूरा फायदा उठाकर बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। वेस्टइंडीज के लिए जायडेन सील्स और अल्जारी जोसफ ने तीन-तीन वहीं कीमार रोच और के मेयर्स ने दो-दो विकेट चटकाए।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए है, जहां कप्तान ब्रैथवेट और नक्रमाह बोनेर क्रमशः 42 और 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है। कैरिबियाई टीम पहली पारी में बढ़त लेने से मात्र 8 रन पीछे है।
यह बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता -
- महमूदुल हसन जॉय
- नजमुल हुसैन शान्तो
- मोमिनुल हक
- नूरुल हसन
- खालिद अहमद
- मुस्तफिजुर रहमान