70 के हुए गावस्कर, टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

70 के हुए गावस्कर, टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-10 11:44 GMT
70 के हुए गावस्कर, टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
हाईलाइट
  • 70 के हुये लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर
  • टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का रिकार्ड है गावस्कर के नाम
  • सनी और लिटिल मास्टर के नाम से जाने जाते हैं सुनील गावस्कर

डिजिटल डेस्क। टीम इंडिया के लिटिल मास्टर और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर उर्फ सनी बुधवार को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 10 जुलाई 1949 को हुआ था।गावस्कर दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए। 

सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों 214 पारियों में कुल 10122 रन बनाए, जिनमें उनका औसत 51.12 रहा। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए, और चार बार 200 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 108 वनडे मैच की 102 पारी में 35.1 की औसत से 3092 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 27 अर्धशतक और एक शतक लगाए।  

सुनील गावस्कर की गिनती टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाजों और सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों के रूप में होती है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनका बेटा भी भारत की ओर से खेल चुका है। रिटायरमेंट के बाद सुनील गावस्कर कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं। 

गावस्कर के नाम दर्ज हैं ये रिकार्ड

1. वेस्टइंडीज में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 70.20 के औसत से रन बनाए। जो किसी भी विदेशी बल्लेबाज का इंडीज में सर्वाधिक औसत है। गावस्कर के नाम किसी भी भारतीय के विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट औसत का भी रिकॉर्ड है।

2.टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरी (51.46) और चौथी पारी (58.25) में सर्वाधिक औसत का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम दर्ज है।

3.टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी सुनील गावस्कर हैं। उनके नाम सर्वाधिक 34 शतकों का भी रिकॉर्ड था, जिसे बाद में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (51 शतक) ने तोड़ा।

4.तीन टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर हैं। दुनिया में ये रिकॉर्ड सिर्फ दो और बल्लेबाजों रिकी पॉन्टिंग और डेविड वॉर्नर के नाम है।

5.ओपनर के तौर पर सुनील गावस्कर के नाम 33 टेस्ट शतक दर्ज हैं, जो भारत के लिए रिकॉर्ड है।

Tags:    

Similar News