IPL 2024 Auction Updates: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हुआ बड़ा धमाका, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी, समीर रिजवी और कुमार कुशाग्र जैसे युवा खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-19 07:38 GMT
Live Updates - Page 7
2023-12-19 08:53 GMT

जेराल्ड कोएट्जी बने मुंबई इंडियंस का हिस्सा

साउथ अफ्रीका के हरफनमौला तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेराल्ड कोएट्जी परमुंबई इंडियंस की टीम ने 5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले कोएट्जी के लिए मंबई और चेन्नई के बीच एक छोटी-सी बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में कोएट्जी मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए। 

2023-12-19 08:47 GMT

कमिंस बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

एक महीने पहले ही बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप का खिताब उठाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इस मिनी ऑक्शन में पैट कमिंस के लिए चेन्नई और मुंबई के बाद बैंगलोर और हैदराबाद के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर कमिंस को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। 

2023-12-19 08:38 GMT

बेस प्राइस में गुजरात का हिस्सा बने उमरजई

अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई के साथ ट्रेड करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को बेस प्राइस 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा। इस युवा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर में टाइटंस के अलावा किसी भी टीम ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया।

2023-12-19 08:35 GMT

शार्दुल ठाकुर की हुए चेन्नई में वापसी

रचिन रवींद्र के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर पर 4 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा। दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले शार्दुल ठाकुर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में अपने बेस प्राइस से दो गुने दाम पर शार्दुल दोबारा से चेन्नई की टीम का हिस्सा बने।

2023-12-19 08:31 GMT

रचिन रवींद्र बने सुपर किंग्स का हिस्सा

भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.8 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इस दौरान पंजाब किंग्स और सुपर किंग्स के बीच एक छोटी सी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में चेन्नई की टीम ने उन्हें अपने नाम किया।

2023-12-19 08:26 GMT

हसरंगा बेस प्राइस पर हैदराबाद में हुए शामिल

पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंग हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.5 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा। इस धाकड़ ऑलराउंर में हैदराबाद के अलावा किसी भी टीम ने इंट्रैस्ट नहीं दिखाया। 

2023-12-19 08:11 GMT

स्मिथ, मनीष और करुण रहे अनसोल्ड

मिनी ऑक्शन के पहले राउंड के अंतिम तीन खिलाड़ी 50 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले करुण नायर, दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले स्टीव स्मिथ और 50 लाख के बेस प्राइस वाले मनीष पांडे अनसोल्ड रहे। किसी भी टीम ने इन अनुभवी बल्लेबाजों में कोई रुचि नहीं दिखाई।

2023-12-19 08:08 GMT

ट्रैविस हेड पर हैदराबाद ने लगाई बड़ी बोली

भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हीरो ट्रैविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.4 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले हेड को अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिर में सनराइजर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

2023-12-19 08:02 GMT

हैरी ब्रूक दिल्ली कैपिटल्स में हुए शामिल

पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के स्टाइलिस बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इस दौरान दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले ब्रूक के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में ब्रूक अपने बेस प्राइस से दो गुने दाम पर दिल्ली के साथ जुड़े। 

2023-12-19 07:56 GMT

राइली रूसो रहे अनसोल्ड

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज राइली रूसो इस मिनी ऑक्शन में पहले अनसोल्ड खिलाड़ी रहे। दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले रूसो में किसी भी टीम ने उनमें इंट्रेस्ट नहीं दिखाया।

Tags:    

Similar News