IPL 2024 Auction Updates: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हुआ बड़ा धमाका, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी, समीर रिजवी और कुमार कुशाग्र जैसे युवा खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश
शिवम मावी बने लखनऊ टीम का हिस्सा
लखनऊ सुपर जायंट्स ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को 6.4 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इस दौरान 50 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले शिवम मावी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी कई बोलियां लगाई। लेकिन अंत में शिवम लखनऊ की टीम का हिस्सा बने।
गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े उमेश यादव
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को गुजरात टाइटंस की टीम ने 5.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले उमेश यादव के लिए हैदराबाद और गुजरात के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में गुजरात की टीम ने बाजी मार ली।
अल्जारी जोसेफ बने रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा
वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर 11.5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने साथ जोड़ा। इस दौरान चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ और बैंगलोर के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में बैंगलोर की टीम ने बाजी मारते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
चेतन सकारिया बने नाइट राइडर्स
युवा भारतीय गेंदबाज चेतन सकारिया को कोलकाता नाइट राइटर्ड की टीम ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा। इस दौरान कोलकाता के अलावा किसी भी अन्य टीम ने इस युवा खिलाड़ी में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया।
लॉकी फर्ग्यूसन रहे अनसोल्ड
न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागर लॉकी फर्ग्यूसन इस मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले फर्ग्यूसन पर किसी भी टीम ने दाव नहीं खेला।
बेस प्राइस में बिके स्टब्स और भरत
विकेटकीपर बल्लेबाजों के इस पोल में साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और भारत के केएस भरत अपने बेस प्राइस 50 लाख रुपए पर बिके। स्टब्स दिल्ली और भरत कोलकाता की टीम में शामिल हुए।
विकेटकीपर सॉल्ट, इंग्लिस और मेंडिस रहे अनसोल्ड
विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट, जोश इंग्लिस और कुसल मेंडिस इस मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। तीनों ही खिलाड़ियों में किसी भी टीम ने कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया।
क्रिस बोक्स पंजाब किंग्स में हुए शामिल
बैटिंग ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को गंवाने के बाद पंजाब किंग्स ने बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स पर 4.2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच एक छोटी-सी बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में क्रिस वोक्स पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए।
सुपर किंग्स का हिस्सा बने डेरिल मिचेल
पंजाब किंग्स में शामिल हुए हर्षल पटेल
अनुभवी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर पंजाब किंग्स की टीम ने 11.75 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है। दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले हर्षल पटेल के लिए गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जोरदार बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में पंजाब किंग्स की टीम ने हर्षल पटेल को अपने नाम किया।