IPL 2024 Auction Updates: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हुआ बड़ा धमाका, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी, समीर रिजवी और कुमार कुशाग्र जैसे युवा खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश
राज बावा और विवरांत शर्मा रहे अनसोल्ड
ऑलराउंडर्स के इस सेट में राज अंगद बावा और विवरांत शर्मा अनसोल्ड रहे। इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों में किसी भी टीम ने दाव नहीं खेला।
अंगकृष रघुवंशी हुए नाइट राइडर्स में शामिल
युवा बल्लेबाजों के इस सेट में अंगकृष रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा। इस दौरान किसी भी अन्य टीम ने इस युवा बल्लेबाज में कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया।
समीर रिजवी बने सुपर किंग्स का हिस्सा
उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में छक्कों की बरसात करते हुए तूफानी बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज समीर रिजवी 8.60 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बने। इस युवा बल्लेबाज के लिए सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार बिडिंग वॉर देखने को मिली। जबकि अंत में राजस्थान रॉयल्स ने भी इस वॉर में एंट्री मारी। लेकिन चेन्नई ने इस बिडिंग वॉर को जीतते हुए समीर रिजवी को अपनी टीम में शामिल किया।
वोहरा, कुन्नूमल और सौरव रहे अनसोल्ड
भारतीय बल्लेबाजों के इस सेट में शुभम दुबे के बाद मनन वोहरा, रोहन कुन्नूमल और सौरव चौहान तीनों ही खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इन तीनों ही 20 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों पर किसी भी टीम ने दाव नहीं खेला।
शुभम दुबे पर हुई करोड़ों की बारिश
युवा भारतीय बल्लेबाज शुभम दुबे पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। इस युवा बल्लेबाज के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक शानदार बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस वाले शुभम रॉयल्स की टीम में शामिल हुए।
स्पिन गेंदबाजों का पूरा सेट रहा अनसोल्ड
मदुशंका और उनादकट हुए सोल्ड
तेज गेंदबाजों के इस सेट में जयदेव उनादकट 1.6 करोड़ रुपए की कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिलशान मदुशंका 4.6 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए। दोनों ही खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था।
मदुशंका और उनादकट हुए सोल्ड
तेज गेंदबाजों के इस सेट में जयदेव उनादकट 1.6 करोड़ रुपए की कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिलशान मदुशंका 4.6 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए। दोनों ही खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था।
जोश हेजलवुड रहे अनसोल्ड
जहां एक ओर पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पहली बार आईपीएल ऑक्शन में 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बने। वहीं उनके साथी खिलाड़ी जोश हेजलवुड पर किसी भी टीम ने दाव नहीं लगाया। इसका बड़ा कारण उनकी उपलब्धता है। हेजलवुड इस आईपीएल सीजन के लिए केवल मई महीने में उपलब्ध रहेंगे। यही वजह है कि किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई।
स्टार्क बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
इस मिनी ऑक्शन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 20.5 करोड़ रुपए के साथ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। लेकिन उन्हीं के साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क अपने कप्तान को पछाड़कर 24,75 करोड़ रुपए के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक आइकॉनिक बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में कोलकाता की टीम ने इस वॉर को अपने नाम कर लिया।