IPL 2024 Auction Updates: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हुआ बड़ा धमाका, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस बने सबसे महंगे खिलाड़ी, समीर रिजवी और कुमार कुशाग्र जैसे युवा खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-19 07:38 GMT
Live Updates - Page 3
2023-12-19 14:19 GMT

जाय रिचर्डसन हुए दिल्ली कैपिटल्स में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारकर रिचर्डसन को अपने साथ जोड़ा। 

2023-12-19 14:17 GMT

मुस्तफिजुर रहमान चेन्नई में हुए शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस रैपिड फायर राउंड में बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीदा। इस दौरान चेन्नई के अलावा किसी भी टीम ने इस अनुभवी तेज गेंदबाज में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया।

2023-12-19 14:16 GMT

टाइमल मिल्स और एडम मिल्ने रहे अनसोल्ड

मिनी ऑक्शन के रैपिड फायर राउंड में टाइमल मिल्स और एडम मिल्ने दोनों ही अनुभवी विदेशी गेंदबाजों को कोई खरीददार नहीं मिला। इन दोनों ही विदेशी तेज गेंदबाजों में किसी भी टीम ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया।

2023-12-19 14:14 GMT

स्पेंसर जॉनसन हुए गुजरात टाइटंस में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को गुजरात टाइटंस की टीम ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा। इस युवा तेज गेंदबाज के लिए गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में गुजरात की टीम ने बाजी मारते हुए इस यंग टैलेंट को अपनी टीम में शामिल किया।

2023-12-19 14:05 GMT

बेन ड्वारशुइस और मैट हेनरी भी रहे अनसोल्ड

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी दोनों ही खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। जबकि न्यूजीलैंड के ही तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को भी कोई खरीददार नहीं मिला।

2023-12-19 14:04 GMT

शाई होप और दुष्मंता चमीरा रहे अनसोल्ड

वेस्ट इंडीज के कप्तान शाई होप और श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा दोनों ही खिलाड़ियों को इस मिनी ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। किसी भी टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों में इंटरेस्ट नहीं दिखाया।

2023-12-19 14:03 GMT

अनसोल्ड रहे जेम्स नीशम और कीमो पॉल

मिनी ऑक्शन के अंतिम राउंड में जेम्स नीशम और कीमो पॉल दोनों ही ऑलराउंडर्स में किसी भी टीम ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया और दोनों ही खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इसके अलावा वेस्ट इंडीज के ओडियन स्मिथ भी अनसोल्ड रहे।

2023-12-19 14:01 GMT

बेस प्राइस पर बिके टर्नर, करन, रदरफोर्ड और डेविड विली

ऑक्शन के आखिरी राउंड में एश्टन टर्नर, टॉम करन, शरफेन रदरफोर्ड और डेविड विली चारों ही विदेशी खिलाड़ी अपने बेस प्राइस पर सोल्ड हुए। चारों खिलाड़ी क्रमश: लखनऊ, बैंगलोर, कोलकाता और लखनऊ की टीम में शामिल हुए।

2023-12-19 13:05 GMT

एम सिद्धार्थ बने लखनऊ टीम का हिस्सा

अनकैप्ड भारतीय स्पिनर्स के इस सेट में एम सिद्धार्थ को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 2,40 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ के बीच एक शानदार बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में 20 लाख के बेस प्राइस वाले सिद्धार्थ लखनऊ की टीम में शामिल हुए।

2023-12-19 12:58 GMT

कार्तिक त्यागी बने गुजरात का हिस्सा

युवा भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को गुजरात टाइटंस की टीम ने 60 लाख रुपए में खरीदा। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात के बीच एक छोटी-सी बिडिंग वॉर देखने को मिली। लेकिन अंत में कार्तिक गुजरात का हिस्सा बने।

Tags:    

Similar News