एशिया कप 2024: इंडियन वूमेंस ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात, गेंदबाजों के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
- एशिया के पहले मुकाबले में जीता भारत
- पाकिस्तान को दी 7 विकेट से करारी शिकस्त
- स्मृति मंधाना ने खेली 45 रनों की पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान वीमेंस एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बुरी तरह पटकनी दी। हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। मैच की शुरूआत में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया और पूरी टीम 108 रनों स्कोर पर धरासाई हो गई।
109 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की शानदार पारियों का बदौलत दमदार जीत हासिल की। टीम ने महज 14.1 ओवर मे जरुरी लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
शैफाली-मंधाना का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के दिए 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा पारी की शुरूआत करने आईं। इस दौरान दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। मंधाना ने जहां 31 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 9 चौके शामिल थे। वहीं, शैफाली ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए। शैफाली ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा दयालन हेमलता 14 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 रन और जेमिमा 3 रन बनाकर नाबाद रहीं।
108 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई पाकिस्तान
पाकिस्तान की पूरी टीम 108 रन पर ऑल आउट कर दिया था। निदा डार के नेतृत्व वाली पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी अमीन ने खेली। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए। इसके अलावा फातिमा सना ने 22 रन बनाए। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए।
वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल और पूजा ने 2-2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।