फिलिप सॉल्ट के सामने बौना साबित हुआ आरसीबी का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, 20 गेंद शेष रहते हुए दिल्ली ने बैंगलोर को दी 7 विकेट से मात
सीजन के पहले राउंड में बैंगलोर की टीम ने दिल्ली को 23 रनों से मात दी थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल का 50वां मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। यहां दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से धूल चटा दी।
फिलिप सॉल्ट ने जमकर ली आरसीबी के गेंदबाजों की खबर
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को डेविड वार्नर और फिलिप सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए मात्र 31 गेंदों में 60 रन जोड़ डाले। हेजलवुड ने वार्नर को फाफ डू प्लेसिस के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पहला झटका दिया। वार्नर ने 14 गेंदों पर 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। इसके बाद भी सॉल्ट का आक्रमक अंदाज जारी रहा और उन्होंने कर्ण शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 45 गेंदों पर 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेलकर दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा दिया था। बाकी बची हुई कसर राइली रूसो ने 22 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 35 रन की पारी खेलकर पूरी कर दी। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए।
लोमरोर और कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। टीम के दोनों इनफॉर्म ओपनर्स कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन अर्धशतक के करीब पहुंच रहे फाफ बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में आउट हुए। जिसकी अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद विराट कोहली और महिपाल लोमरोर ने महज 32 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन धीमी अर्धशतकीय पारी के बाद विराट कोहली तेजी से रन बनाने की कोशिश में 55 रन पर कैच आउट हो गए। इस बड़े झटके के बावजूद लोमरोर ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखते हुए महज 29 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर आरसीबी को निर्धारित 20 ओवरों में 181 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
फिलिप सॉल्ट बरपाया कहर
हसरंगा के ओवर में सॉल्ट के बल्ले से निकला अपनी पारी का 6वां छक्का
राइली रूसो और फिलिप सॉल्ट ने हर्षल को जड़े तीन छक्के और एक चौका
हसरंगा ने मैच के अहम मोड़ पर दिए सिर्फ 3 रन
हर्षल पटेल ने 10वें ओवर में मिचेल मार्श को लोमरोर के हाथों कैच कराकर आरसीबी को दिलाया ब्रेक-थ्र। मार्श ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए।
सॉल्ट ने लोमरोर को को जड़ा एक छक्का और एक चौका
8वें ओवर में फिलिप सॉल्ट ने कर्ण शर्मा को तीन चौके जड़कर पूरा किया अर्धशतक
पारी के 7वें ओवर में फिलिप सॉल्ट ने हसरंगा को चौका जड़ा, निकाले 8 रन
डेविड वार्नर को 6वें ओवर की पहली गेंद पर जोश हेजलवुड ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 14 गेंदों पर 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए।
पारी के पांचवे ओवर में फिलिप सॉल्ट ने सिराज जड़े छक्के और एक चौका, निकाले 19 रन
वार्नर ने हसरंगा को लगाया छक्का, फिलिप सॉल्ट को मिला जीवनदान
तीसरे ओवर फिलिप सॉल्ट ने हेजलवुड को जड़ा एक छक्का और एक चौका, कूटे कुल 10 रन।
पारी के दूसरे ओवर में फिलिप सॉल्ट ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल 7 रन बटोर लिए।
दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने पारी की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका, पहला ओवर से आए 10 रन।
विराट और लोमरोर ने खेली शानदार पारियां
पारी के अंतिम दो ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए महज 15 रन खर्च किए।
पारी के 18वें ओवर में लोमरोर ने एक चौका और कार्तिक ने एक छक्का लगाकर ओवर मेंं कुल 15 रनो बटोर लिए।
पारी के 17वें ओवर में लोमरोर ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के 16वें ओवर में विराट कोहली एक खराब गेंद पर शॉर्ट खेलने की कोशिश में आउट हो गए।
पारी के 15वें ओवर में भी लोमरोर ने एक छक्का लगाया और विराट ने इसी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 14वें ओवर में लोमरोर ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के 12वें ओवर में लोमरोर ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के 11वें ओवर में मिचेल मार्श ने एक के बाद एक फाफ और मैक्सवेल को आउट कर आरसीबी को दोहरा झटका दिया।
पारी के नौवें ओवर में फाफ ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।
पावरप्ले के बाद अगले दो ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज आठ रन खर्च किए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में कप्तान फाफ ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में कप्तान फाफ ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में भी विराट कोहली ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में भी विराट कोहली ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल छह रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में विराट कोहली ने एक शानदार चौका लगाया और कुल सात रन बटोर लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, राइली रूसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।