अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों से जब्त की गई 21 दोपहिया
दोपहिया चोरी के 7 मामले उजागर
डिजिटल डेस्क, यवतमाल । मोटरसाइकिल चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों से पुलिस ने 4 लाख 50 हजार रुपए मूल्य की 21 मोटरसाइकिलें जब्त की है। यह जानकारी एस.पी. डा. पवन बन्सोड़ ने शुक्रवार शाम एसपी कार्यालय के मंथन हॉल में आयोजित पत्र-परिषद में दी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम घाटंजी के पार्डी(न) निवासी तथा फिलहाल यवतमाल के उमरसरा के परमेश्वर जंगले (25), साईंनाथ धुर्वे (26), गजानन कुमरे (19) और अजय कुमरे (24) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार शहर व जिले भर में दोपहिया चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसपी ने एलसीबी को जांच के आदेश दिए थे। एलसीबी को कुछ युवक उमरसरा के तीन फोटो चौक परिसर में चोरी की दोपहिया बेचने की गुप्त सूचना मिली। वहां पहुंचकर संदिग्ध स्थिति में खड़े चारों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उनके पास से चोरी की कुल 21 दोपहिया बरामद की गई। चारों दोपहिया अवधुतवाड़ी, लोहारा, घाटंजी से चोरी होने की बात सामने आई। यह कार्रवाई एपीआई अमोल मुडे, अतुल मोहनकर, योगेश डगवार, प्रशांत हेडाऊ, सुधीर पांडे, भोजराज करपते, निलेश निमकर, सुधीर पिदुरकर, रजनीकांत मड़ावी, नरेश राऊत, सतीश फुके आदि ने की।