तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर , 2 की मौत
- एक के पीछे एक 3 ट्रक टकराए
- दो ट्रकों के केबिन के परखच्चे उड़े
Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 11:17 GMT
डिजिटल डेस्क, आर्णी (यवतमाल)। नागपुर से सोलापुर की ओर लोहे के पाइप भरकर जा रहे ट्रक ने गुरुवार की सुबह नागपुर तुलजापुर महामार्ग पर लोणबेहळ के आगे पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। विचित्र तरीके से हुई दुर्घटना में दो ट्रकों के केबिन चकनाचूर हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MH-24-AU-9569 लोहे के पाइप भरकर लातूर की ओर जा रहा था कि आज सुबह साढ़े छह बजे के दरम्यान नागपुर तुलजापुर महामार्ग पर लोणबेहल ग्राम के आगे पेट्रोल पंप के सामने कपास की गठान भरा ट्रक क्र MH-26-AD-3733 खड़ा था उस ट्रक के सामने निरमा भरा ट्रक क्रमांक MH-29-BE-3589 खड़ा था। लोहे के पाइप भरे ट्रक का चालक मुकरम आजाद भंगाले लातूर निवासी तेज गति से वाहन चला रहा था इस बीच झपकी आ जाने से मुकरम का ट्रक सामने खडे़ कपास की गठान भरे ट्रक से जा टकराया व कपास गठान का ट्रक सामने खड़े निरमा भरे ट्रक से टकराया। लोहे का पाइप भरा ट्रक टकरा जाने से पाइप आगे केबिन पर आ गिरे जिससे ट्रक क्र 9569 का चालक मुकरम आजाद भंगाले (35) क्लिनर सिद्धांत सुरेश कांबले (19) तापसी तालुका औंसा जिला लातुर की पाइप के नीचे दब जाने से मौत हो गई । अन्य दो ट्रकों का भी नुकसान हुआ।
दो ट्रकों का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया. समाचार मिलते ही आर्णी के थानेदार केशव ठाकरे पुलिस उपनिरीक्षक शिवराज पवार ए एस आई व्यंकटेश मच्छॆवार बाबाराव पवार आकाश जाधव मनोज चव्हाण सचिन पिसे सहित अन्य कर्मी घटनास्थल पहुंचकर शवों को बाहर निकाल आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में भेजा । ट्रक रास्ते पर आ जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया था।आर्णी थाना के अधिकारी कर्मी, महामार्ग पुलिस चौकी कोसदनी के कर्मियों ने हटाकर यातायात सुचारू रुप से शुरु किया। घटना की शिकायत कपास की गांठ भरे ट्रक क्रमांक एमएच26एडी 3733 के चालक ज्ञानोबा बाबूराव इप्पर नागरी तालुका अहमदपुर जिला लातूर की शिकायत पर मृतक मुकरम भंगाळे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर आर्णी पुलिस ने अप क्र 405/23 कलम 279,337,304 अ भादवि सह कलम मोटर वाहन कायदा 184 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच थानेदार केशव ठाकरे के मार्गदर्शन मे व्यंकटेश मच्छॆवार, सह पुलिस कर्मी कर रहे हैं. मृतकों के शव आर्णी के शवविच्छेदनगृह मे भेजे गये हैं।