शहडोल: सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में थम नहीं रहा रेत चोरी का सिलसिला, ट्रकों में भरकर रीवा, सतना व यूपी के शहरों तक सप्लाई

  • सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में थम नहीं रहा रेत चोरी का सिलसिला
  • ब्यौहारी के गोपालपुर व सुखाड़ घाट से प्रतिदिन दो सौ ट्रैक्टर से निकाली जा रही रेत
  • ट्रकों में भरकर रीवा, सतना व यूपी के शहरों तक सप्लाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 11:17 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। ब्यौहारी में 4 मई को रेत माफिया के ट्रैक्टर से एएसआई महेंद्र बागरी की मौत के बाद भी रेत चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य में सोन नदी पर स्थित गोपालपुर और सुखाड़ घाट पर सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी घाट से प्रतिदिन लगभग दो सौ ट्रैक्टर में रेत चोरी कर बुड़वा तालाब के पीछे बगीचे व धरी नंबर एक नकटी टोला में चिलमिहा के पास डंप किया जाता है। यहां से ट्रकों में भरकर रीवा, सतना व उत्तरप्रदेश के शहरों तक सप्लाई किया जा रहा है। बतादें कि गोपालपुर घाट पर रेत चोरी रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह की 25 नवंबर 2023 को रेत माफिया के ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी। इसके बाद यहां रेत चोरी रोकने के लिए प्रशासन द्वारा संयुक्त टीम का भी गठन किया गया।

बेअसर धारा 144

जिले में रेत व कोयला चोरी रोकने के लिए कलेक्टर तरूण भटनागर ने चिन्हित स्थलों पर धारा 144 लागू की है। इसमें ब्यौहारी का गोपालपुर व सुखाड़ के क्षेत्र भी शामिल हैं। इन स्थानों के अलावा जिलेभर में चार तहसील में 26 स्थान शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू होने के बाद भी नदियों के अलग-अलग घाट से ट्रैक्टर से रेत चोरी की जा रही है।

यह भी पढ़े -ऋतिक ने पिता राकेश रोशन और बहन सुनैना के साथ किया मतदान

सरगना पर नहीं हुई कार्रवाई

पटवारी और एएसआई की मौत के बाद अलग-अलग समय प्रशासन द्वारा रेत मामलों में कार्रवाई की गई। ग्र्रामीणों का कहना है कि इन सभी मामलों में सरगना पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी का नतीजा है कि रेत चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है।

मझियार नाला से उत्खनन

खैरहा थाना पुलिस ने मझियार नाला से रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा। चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस में रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कराया। ट्रैक्टर चालक एवं मालिक पर खनिज अधिनियम व अन्य धारों पर मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़े -सुनील शेट्टी और इमरान हाशमी ने किया मतदान

अनूपपुर में 2 ट्रैक्टर जब्त

तिपान नदी के गाजर घाट सिवनी में बिना नंबर के ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जैतहरी पुलिस ने जप्त किया। चालक कल्याण सिंह गोड़ उम्र 24 वर्ष निवासी झांईताल व वाहन मालिक लक्ष्मण सिंह राठौर उम्र 47 वर्ष निवासी आदर्श ग्राम सिवनी के साथ ही एक अन्य ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 4386 से रेत का अवैध परिवहन किए जाने पर चालक राहुल राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी अमगवां एवं वाहन मालिक राजेन्द्र सिंह राठौर उम्र 34 वर्ष निवासी बलबहरा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया।

यह भी पढ़े -'श्रीमद रामायण' में दिखेगा रामसेतु का एपिसोड, वरुण देव से मदद मांगेंगे भगवान श्रीराम

Tags:    

Similar News