सीइओ की मनमानी के खिलाफ धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी किया समर्थन, बोलीं- नहीं मिल सहयोग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-15 16:38 GMT

डिजिटल डेस्क शहडोल। जिला पंचायत सीइओ राजेश जैन के खिलाफ जिला पंचायत के 14 में से 9 सदस्य सीइओ कक्ष के सामने ही धरने पर बैठ गए। धरना एक व दो घंटे नहीं बल्कि शुक्रवार को पूरे दिन चला। इस दौरान सीइओ अपने कक्ष में नहीं पहुंचे। धरने पर बैठने से पहले जिला पंचायत सदस्यों ने कमिश्नर के नाम सौंपे ज्ञापन में सीइओ राजेश जैन द्वारा जिला पंचायत की बैठक नहीं बुलाए जाने, जिला पंचायत सदस्यों का फोन नहीं उठाने, दलाली के अड्डे के रूप में जिला पंचायत के तब्दील हो जाने, सदस्यों द्वारा दिए गए विकास कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं करने और मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यों का प्रस्ताव कर्मचारी चैनल से आने पर हाथों हाथ स्वीकृत किए जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों का जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा ने भी समर्थन किया है। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया कि तीन दिन पहले विकास कार्यों को लेकर सीइओ से मिलने पहुंचे तो पांच घंटे तक मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा लगाए आरोपों पर सीइओ की प्रतिक्रिया जानने फोन लगाने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ, उन्होंने व्हाटसअप मैसेज का भी जवाब नहीं दिया।

ये जिला पंचायत सदस्य धरने पर बैठे

दुर्गेश तिवारी वार्ड क्रमांक 2, पुष्पेंद्र पटेल वार्ड 3, पुष्पा शर्मा वार्ड 4, रेखा पाव वार्ड 11, रामवती सिंह गुड्डी 10, फूलवती सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत वार्ड 7, राजेश बैगा वार्ड 14, जगन्नाथ शर्मा वार्ड 12 व हरिलाल कोल वार्ड क्रमांक 13 धरने में शामिल हुए। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य शांति के पति मनमोहन धरने पर बैठे। कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य गुजरात सिंह के भी हस्ताक्षर हैं। 

Tags:    

Similar News