शहडोल: कोयला चोरी पर नहीं लगा अंकुश, कटनी-सतना तक सप्लाई

  • कोयला चोरी पर नहीं लगा अंकुश, कटनी-सतना तक सप्लाई
  • कमिश्नर की बैठक में भी उठा मुद्दा, नाका लगाकर कम की जा सकती है चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-26 11:08 GMT

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कोयलांचल से कोयला तस्करी कर कटनी व सतना तक अवैध सप्लाई का मुद्दा शनिवार को कमिश्नर बीएस जामोद द्वारा बुलाई गई खनिज अधिकारियों की बैठक में भी उठा। जानकार बताते हैं कि बुढ़ार, अमलाई, धनपुरी व आसपास क्षेत्र से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर चोरी का कोयला कटनी व सतना सहित अन्य स्थानों तक भेजा रहा है। कोयला चोरी रोकने के लिए अलग से नाका लगाने की मांग की जा रही है। जिससे मनमाना परिवहन पर अंकुश लग सके।

यह भी पढ़े -आदिवासी बैगा परिवारों की अनूठी होली, सात अविवाहित युवा सेमर की टहनी काटकर करते हैं होलिका की स्थापना

पुलिस ने की है पूर्व में कार्रवाई-कोयले के अवैध परिवहन का खुलासा पूर्व में पुलिस की कार्रवाई से हुआ है। बीते कुछ महीनों से इस मामले पर कार्रवाई नहीं होने से अवैध परिवहन का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। बताया जा रहा है कि हर माह करोड़ों का कोयला अवैध रूप से बाहर भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े -सिंहपुर से बंधवाबाड़ा के बीच 1.35 घंटे ट्रेनों के पहिए थमे, ठप हुई रेलवे बिजली आपूर्ति

अवैध खनन की भरमार- अमलाई थानाक्षेत्र अंतर्गत बटुरा व अन्य स्थानों कोयले के अवैध खनन के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। इन गड्ढों को प्रशासन द्वारा भरवाए जाने के बाद फिर से खोदकर कोयला चोरी प्रारंभ कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि कुछ तस्कर सीधे कोयला खदान से ही कोयला चोरी कर बाहर भेज रहे हैं।

Tags:    

Similar News