सतना: ट्रक ने 100 डॉयल में पीछे से मारी टक्कर, एएसआई घायल
- राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुआ हादसा
- जिला चिकित्सालय में ही घायल एएसआई का सीटी स्केन कराया गया
- हाइवे एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा
डिजिटल डेस्क,सतना। नादन-देहात थाना अंतर्गत नादन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 100 डॉयल वाहन को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे सहायक उपनिरीक्षक समेत चालक घायल हो गए। टीआई संजय दुबे ने बताया कि एएसआई एनपी पांडेय रविवार रात को एफआरवी ड्यूटी पर तैनात थे।
यह भी पढ़े -3 लाख की लूट करने वाले पारधी गैंग की महिला समेत 6 गिरफ्तार
रात में एक शिकायत मिलने पर वह एफआरवी (एमपी 04टीए 6087) में पायलट के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। कुछ घंटे बाद थाने की ओर लौटने पर तकरीबन साढ़े 11 बजे नादन ओवर ब्रिज में पीछे से आए ट्रक क्रमांक केए 01 एई 9369 के चालक ने लापरवाही पूर्वक जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एफआरवी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, तो आगे की सीट पर बैठे एएसआई पांडेय और पायलट घायल हो गए, जिनको हाइवे एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा गया।
प्राथमिक उपचार के पश्चात पुलिसकर्मी को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि पायलट को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा, अंतत: पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को खिंचवाकर थाने पहुंचाया, तब जाकर यातायात बहाल हुआ।
एसपी पहुंचे जिला अस्पताल
एफआरवी दुर्घटना में एएसआई एनपी पांडेय के घायल होने की सूचना पर पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता सोमवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे और उनका हाल-चाल पूछने के साथ डॉक्टरों से इलाज के संबंध में चर्चा भी की।
उनके साथ सीएसपी महेन्द्र सिंह और सिटी कोतवाली शंखधर द्विवेदी भी मौजूद थे। पीठ और सीने में दर्द होने पर जिला चिकित्सालय में ही घायल एएसआई का सीटी स्केन भी कराया गया।