सतना: बांधवगढ़ कॉलोनी में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
- बीएनएस की धारा 331(4) और 305 के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई।
- दोनों आरोपियों को गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां पुलिस ने बांधवगढ़ कॉलोनी में चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से वाशिंग मशीन बरामद की गई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी पवन राज ने बताया कि 26 अगस्त की रात को अयप्पा मंदिर के पास रहने वाले दुर्योधन सिंह के घर में घुसे बदमाशों ने आंगन में रखी 15 हजार की वाशिंग मशीन चोरी कर ली थी, जिसकी रिपोर्ट अगले दिन दर्ज कराई गई।
तब बीएनएस की धारा 331(4) और 305 के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान मुखबिर से मिले सुराग पर आईटीआई बसोर बस्ती निवासी सचिन पुत्र रमेश वंशकार 23 वर्ष और रंगीला पुत्र बनवारी वंशकार 21 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया।
तब उनकी निशानदेही पर वाशिंग मशीन जब्त की गई। दोनों आरोपियों को गुरूवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, बृजेश सिंह, वाजिद खान, सतेन्द्र सिंह, आरक्षक विजय बागरी, धर्मेन्द्र गुर्जर और कृष्ण रंजन सिंह ने अहम भूमिका निभाई।