सतना: कट्टा अड़ाकर सीधी के दम्पत्ति से लूट का खुलासा, रीवा के 3 बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और बाइक समेत 1.76 लाख का सामान बरामद
- कट्टा अड़ाकर सीधी के दम्पत्ति से लूट का खुलासा
- रीवा के 3 बदमाश गिरफ्तार
- आभूषण और बाइक समेत 1.76 लाख का सामान बरामद
डिजिटल डेस्क, सतना। रामनगर पुलिस ने सीधी के दम्पत्ति से लूट करने वाले रीवा के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपियों के कब्जे से कट्टा, चाकू, बाइक और मंगलसूत्र भी जब्त किया गया है। टीआई टीकाराम कुर्मी ने बताया कि बीते 27 जून को प्रदीप साकेत, निवासी बरदैला, थाना रामपुर नैकिन, जिला सीधी, अपनी पत्नी गुडिय़ा साकेत के साथ गोरहाई से वापस जा रहा था। तकरीबन साढ़े 4 बजे जब पति-पत्नी झोंपा के पास पहुंचे, तभी बाइक पर आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया और कट्टा व चाकू दिखाकर महिला के गले से मंगलसूत्र और युवक से 6 सौ रुपए छीनकर भाग गए। इस घटना की शिकायत मिलते ही अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई।
ऐसे गिरोह तक पहुंची पुलिस-
लगभग 10 दिन तक चली खोजबीन में दर्जनों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर सुखबीर उर्फ लक्खा पुत्र रामनाथ प्रजापति 23 वर्ष, निवासी निपनिया, थाना सिटी कोतवाली, समीर उर्फ छोटा उर्फ छोटू पुत्र बाबूलाल साकेत 24 वर्ष, निवासी जिउला, थाना समान और श्रीनिवास उर्फ विकास काला उर्फ विकास कुशवाहा पुत्र भारत कुशवाहा 22 वर्ष, निवासी करौंदी, थाना गुढ़, जिला रीवा को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए 21 हजार कीमत के लूटे गए मंगलसूत्र के चार लॉकेट, 6 सौ रुपए नकदी, वारदात में प्रयुक्त डेढ़ लाख की बाइक और 55 सौ रुपए के कट्टा व चाकू बरामद करा दिया। आरोपियों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर कराई गई है।
यह भी पढ़े -फ्लाई ओवर पर ट्रक की चपेट में आने से पंचायत सचिव और रोजगार सहायक की मौत